Advertisement
खेल सामग्री चुरायी, फाइलों को जलाया
छपरा (सदर) : शहर के वीआइपी एरिया में अवस्थित राजेंद्र स्टेडियम में जिला खेल पदाधिकारी तथा प्रमंडलीय खेल अधीक्षक के कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने फाइलों व अन्य कागजात को आग के हवाले कर दिया. यहीं नहीं इस दौरान इन दोनों पदाधिकारियों के कार्यालय में काम करने वाले लिपिक सतीश चंद्र की सेवा […]
छपरा (सदर) : शहर के वीआइपी एरिया में अवस्थित राजेंद्र स्टेडियम में जिला खेल पदाधिकारी तथा प्रमंडलीय खेल अधीक्षक के कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने फाइलों व अन्य कागजात को आग के हवाले कर दिया. यहीं नहीं इस दौरान इन दोनों पदाधिकारियों के कार्यालय में काम करने वाले लिपिक सतीश चंद्र की सेवा पुस्तिका भी आग के हवाले कर दी.
इस दौरान असमाजिक तत्वों ने जिला फुटबॉल संघ, वेट लिफ्टिंग कार्यालय आदि के ताले तोड़कर खेल की लाखों सामग्री चुरा ली. चोरी गये सामानों में दो शॉट पुट, चार कालिंग बार, छह पीस विकेट एवं बैट, दो केजी का एक डिस्कस पिस आदि खेल सामग्री चुरा ली. जानकारी के अनुसार चोरों ने रात्रि में ही घटना को अंजाम दिया है. सुबह 4:30 बजे स्टेडियम के केयर टेकर कैसर अनवर ने आकर गेट खोला, लेकिन उसे घटना का पता नहीं चल सका.
जब खिलाड़ी स्टेडियम में खेलने आये तो घटना की सूचना संघ के पदाधिकारियों को दी. इस संबंध में भगवान बाजार थाने में सूचना दर्ज करायी स्टेडियम की सुरक्षा के लिए नहीं था कोई सुरक्षा प्रहरी शहर के वीआइपी क्षेत्र में अवस्थित इस स्टेडियम की सुरक्षा के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त अजय नायक तथा पुलिस अधीक्षक कुंदन कृष्णन ने एक सेक्शन फोर्स की व्यवस्था की थी. बाद में स्थानीय पदाधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
जिला खेल पदाधिकारी सह प्रमंडलीय शारीरिक शिक्षा अधीक्षक के प्रभार में वरीय उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार है. हालांकि सोमवार को वे विभागीय काम से पटना गये हुए थे. उधर इस घटना के बाद जिले के खेल प्रेमियों ने मायूसी एवं घटना को लेकर चर्चाएं पूरे दिन रही. घटना की खबर मिलने के बाद विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement