Advertisement
गंडामन मामले में बचाव पक्ष ने की बहस
छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन स्थित विद्यालय में हुए मिड-डे मील हादसा मामले में गुरुवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से बहस किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला प्रसाद ने बहस के दौरान विशेष […]
छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन स्थित विद्यालय में हुए मिड-डे मील हादसा मामले में गुरुवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से बहस किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला प्रसाद ने बहस के दौरान विशेष जांच टीम के सदस्य रहे दीनानाथ प्रसाद तथा पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भारती के कोर्ट के समक्ष दिये गये साक्ष्य को पढ़ते हुए उस पर बहस किया.
बहस में उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी दीनानाथ प्रसाद द्वारा आरोपित मीना देवी और अर्जुन राय पूछे गये परिप्रश्नों को दर्ज किया गया था. वह सही नहीं है. साथ ही कहा कि जो जांच इन लोगों ने की है, वह पूरी तरह गलत है.
बहस के दौरान बचाव पक्ष की ओर से नरेश कुमार राय और अभियोजन की ओर से समीर कुमार मिश्रा उपस्थित थे. वहीं बहस को लेकर मामले में आरोपित मीना देवी और अर्जुन राय को मंडल कारा से कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. न्यायाधीश ने दोनों को 23 जुलाई को होने वाली अगली बहस के दिन फिर प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए मंडल कारा भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement