13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आज

छपरा (सदर) : जिले के एक हजार से ज्यादा नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. कार्यक्रम का आयोजन 21 तथा 22 जुलाई को होना है. शहर के लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान में चल रहे तैयारी कार्यक्रमों का जायजा डीएम दीपक आनंद ने लिया. इस दौरान उन्होंने […]

छपरा (सदर) : जिले के एक हजार से ज्यादा नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. कार्यक्रम का आयोजन 21 तथा 22 जुलाई को होना है. शहर के लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान में चल रहे तैयारी कार्यक्रमों का जायजा डीएम दीपक आनंद ने लिया. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.

प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे उद्घाटन, सांसद व विधायक रहेंगे उपस्थित : जिले के 1000 से ज्यादा मुखिया, सरपंच, उप प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भगा लेंगे. वहीं जिले के सांसद व विधायक भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीएम दीपक आनंद व अन्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
\
मुख्यमंत्री करेंगे उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचायत प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यशाला का वेबकास्टिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. मंच प्रबंधन एवं संचालन की जिम्मेवारी डीटीओ श्याम किशोर को दी गयी है. विधि व्यवस्था संधारण का जिम्मा अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को दी गयी है.
प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल टीम, अग्निशमन यंत्र व बज्रवाहन की व्यवस्था : पंचायत प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान एंबुलेंस के साथ चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मियों की तैनाती, अग्निशनम एवं बज्र वाहन की व्यवस्था की जिम्मेवारी विभिन्न पदाधिकारियों को दी गयी है.
सभी प्रतिभागियों को परिचय पत्र निर्गत : प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेने वाले जिले के 323 पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रखंड स्तर पर काउंटर खोलकर डीडीसी के माध्यम से परिचय पत्र दिया गया है. इसके लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने पूरे दिन पंचायत प्रतिनिधियों को परिचय पत्र निर्गत किया. प्रशिक्षण स्थल पर सभी प्रखंडों के अलग-अलग श्रेणी के पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत वार बैठने की व्यवस्था की गयी है.
प्रथम पाली में मुखिया, बीडीसी व जिला परिषद के सदस्य : राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों की ओर से प्रथम दिन 11 से 12 बजे तक पंचायती राज के उद्भव एवं विकास, बिहार पंचायत राज अधिनियम 2010 एवं अन्य संशोधन नियमावली, नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका एवं कर्तव्य पर पावर प्वाइंट प्रस्तुती होगी. वहीं दूसरे दिन 22 जुलाई को ग्राम कचहरी एवं सरपंच के अधिकार एवं कर्तव्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा.
दोनों दिन निम्न कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षा दिया जायेगा.
21 तथा 22 जुलाई को अलग-अलग प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित
पूरे दिन एलएन जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में परिसर में चलता रहा तैयारियों का दौर
कार्यक्रम शिड्यूल
सत्र एवं समयकार्यक्रम
10:00-10:15 सुबह
उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन
10:15 से 10:30
डीएम का स्वागत भाषण
10:30 से 11:00
अन्य अतिथियों का संबोधन
11:00 से 12:00
प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण
12 से 1 बजे
वेबकास्टिंग से मुख्यमंत्री का संबोधन
1 से 2 बजे भोजनावकाश
2 से 3:30 बजे तक
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण
योजनाओं की जानकारी
3 से 4 बजे
जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का अदान-प्रदान
4 से 4:15
डीडीसी का धन्यवाद ज्ञापन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें