11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्व्यवहार के बाद तालाबंदी

बीडीओ के समझाने के बाद शांत हुआ मामला छपरा/अमनौर : प्रखंड प्रमुख कार्यालय में कुव्यवस्था देख पूर्व प्रमुख ने प्रखंड नाजिर के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके विरोध में नाजिर सहित अन्य सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी कार्यालय में ताला जड़ कार्य का बहिष्कार किया. बताया जाता है कि शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड प्रमुख […]

बीडीओ के समझाने के बाद शांत हुआ मामला
छपरा/अमनौर : प्रखंड प्रमुख कार्यालय में कुव्यवस्था देख पूर्व प्रमुख ने प्रखंड नाजिर के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके विरोध में नाजिर सहित अन्य सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी कार्यालय में ताला जड़ कार्य का बहिष्कार किया. बताया जाता है कि शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन होनेवाला था.
लेकिन, उक्त कार्यालय में कुव्यवस्था देख पूर्व प्रमुख सुनील कुमार भड़क गये और नाजिर सियाराम सिंह को बुला कर खड़ी-खोटी सुनाने लगे. नाजिर के साथ हुए दुर्व्यवहार को देख प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी कार्यालय में ताला जड़ दिया और कार्य का बहिष्कार करते हुए वहां से चले गये. नाजिर सियाराम सिंह ने पूर्व प्रमुख द्वारा बेवजह गाली-गलौज एवं मारपीट करने की बात कही. वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के मढ़ौरा में कार्यक्रम में शामिल अमनौर बीडीओ को इसकी सूचना मिली.
सूचना मिलते ही बीडीओ वैभव कुमार कार्यक्रम छोड़ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां कुछ कर्मी को समझा कर बंद ताला खुलवाया. वहीं, बीडीओ वैभव कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
मालूम हो कि पूर्व प्रमुख सुनील कुमार ने अपने चालक विश्वामित्र शर्मा को प्रमुख पद पर काबिज कराया है. इधर, पूर्व प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि उक्त आरोप झूठा एवं बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें