ईद. कई वर्ष बाद रोजेदारों को मिला 30 दिनों का पूर्ण रोजा
Advertisement
30 दिनों की हसरत आज पूरी
ईद. कई वर्ष बाद रोजेदारों को मिला 30 दिनों का पूर्ण रोजा ईदगाह व मसजिदों में नमाज की तैयारी पूरी घरों में होगा चांद रात का रतजगा छपरा : कई वर्षों बाद मुसलमान भाइयों को रमजान के तीसों रोजे रखने का अवसर प्राप्त हुआ. बुधवार को बादल छाये रहने के कारण चांद देखने की शहादत […]
ईदगाह व मसजिदों में नमाज की तैयारी पूरी
घरों में होगा चांद रात का रतजगा
छपरा : कई वर्षों बाद मुसलमान भाइयों को रमजान के तीसों रोजे रखने का अवसर प्राप्त हुआ. बुधवार को बादल छाये रहने के कारण चांद देखने की शहादत तो नहीं मिली, लेकिन इमारत-ए-शरिया व इदारा-ए-शरिया ने 30 की रोइयत हेलाल का एतबार करते हुए गुरुवार को ईद मनाने की घोषणा कर दी. इस्लामिक माह की गणना चांद से होती है और चांद के दृष्टिगोचर होने पर ही रमजान के रोजे शुरू होते हैं या ईद मनाया जाता है. खाड़ी देशों से भारत से एक दिन पूर्व बुधवार को ईद मनाया गया. इस प्रकार तीस रोजे पूर्ण होने पर गुरुवार को ईद मनायी जायेगी. परंतु पूरे तीस रोजे मिलने पर रोजेदारों में खासा उत्साह का माहौल है.
ईदगाहों के पास सड़क की हुई सफाई
ईद पर्व को लेकर नगर पर्षद शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया. बुधवार की शाम तक सफाई कार्य शहर में पूरा कर लिया गया. सफाई व्यवस्था का मुआयना अधिकारियों ने किया. ईद पर्व को लेकर नगर पर्षद ने मंगलवार को अतिरिक्त मजदूर लगा कर सफाई अभियान शुरू किया. शहर के ईदगाह एवं मसजिदों के पास मजदूरों द्वारा विशेष सफाई की गयी. वहीं, मुसलिम मुहल्ले और चौराहों पर भी सफाई हुई.
शांति समिति की हुई बैठक
मांझी थाना परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी.बैठक में मांझी के सीओ सिद्धनाथ सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने शांति पुर्बक ईद मनाने की अपील की. ईद पर्व के दौरान किसी तरह उत्पाद करने वालो को बक्सा नहीं जायेगा. उत्पातियों के लिए हर चौक-चौराहों पर पुलिस सिविल ड्रेस मे तैनात रहेगी. बैठक मे उमा शंकर ओझा, हसनु दीन खा,पंकज सिंह, सरल मांझी, अशोक पांडेय, दिलीप चौधरी, मिथलेश सिंह, मंसूर खान, उमेश कुमार सिंह के अलावा कोई लोग मौजूद थे. इधर, एकमाथाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानध्यक्ष श्रीचरण राम की अध्यक्षता में हुई.
जिसमें ईद शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. इस मौके पर डॉ लालबाबू तिवारी, पासपति नाथ गुप्ता, महम्मद अन्नस, जाकिर अली, शहाबुद्दीन, गणेश प्रसाद, शंकरदयाल राय, राजेश्वर यादव, सुनिल रस्तोगी, राजकिशोर सिंह, हरेराम यादव, डॉ प्रसुराम शर्मा आदि काफी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
चांद दिखने के बाद बाजारों में छायी रौनक
कहां कब होगी नमाज
छपरा ईदगाह7.30
जामा मसजिद (वर्षा होने पर)7.30
मौला मसजिद7.30
शिया मसजिद9.30
जामा मसजिद बड़ा तेलपा8.00
जामा मसजिद छोटा तेलपा7.45
शेरपुर मसजिद8.30
नूरी दाई मसजिद गदरी8.30
महमूद चौक मसजिद8.00
सलेमपुर मसजिद 8.00
नारायण चक मसजिद8.00
ईदगाह मसजिद8.30
बसगामा ईदगाह दिघवारा9.00
शहेनवाजपुर ईदगाह तरैया8.45
सतजोड़ा पठान टोली9.00
जमलकी, परसा9.00
चेतन परसा9.00
अन्याय, परसा9.00
हसन अली बाजार, मांझी8.00
ईदगाह मांझी7.30
जामा मसजिद, मांझी8.00
मियांपट्टी मांझी8.00
सोनबरसा मांझी8.00
नमाज की तैयारियां पूरी
ईद की नमाज को ले ईदगाह कमेटियों व मसजिद के इंतजामिया ने तैयारी मुकम्मल कर ली है. ईदगाहों की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई हो चुकी है तो मसजिदों में भी खास इंतजाम किये गये हैं. बारिश के मौसम के मद्देनजर खूले में नमाज आयोजित करने की बजाये मसजिदों को प्राथमिकता दी गयी है.
छपरा मुख्यालय के ईदगाह में नमाज का एलान तो किया गया है, परंतु वर्षा होने के कारण वहां नमाज संभव नहीं है. वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जामा मसजिद में नमाज अदा की जायेगी. इसी प्रकार जिले के ग्रामीण इलाकों के ईदगाहों में भी वैकल्पिक व्यवस्था रखी गयी है एवं ईदगाहों की बजाये अब नमाज जामा मसजिदों या मुहल्ले के मसजिदों में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement