छपरा/मढ़ौरा : थाने के मेन रोड स्थित विद्युत विभाग के विपत्र संग्रह केंद्र के सुरक्षा गार्ड को गोली मार कर 70 हजार रुपये अपराधियों ने लूट ली. यह घटना शनिवार को तीन बजे दिन की है. तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने धावा बोल कर उस समय लूटपाट की, जब विद्युत कर्मी राशि का मिलान कर बैंक में जमा करने जानेवाले थे.
हथियार बंद अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड सुदर्शन सिंह को गोली मार कर जख्मी कर दिया व विद्युत कैश काउंटर के लिपिक जयराम सिंह को बंदूक के बट से मार कर जख्मी कर दिया. गोली लगने से घायल सुरक्षा गार्ड को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वह अरवल जिले के कुम्हैला बाग निवासी बताये जाते हैं. सुरक्षा गार्ड को कमर के पास गोली लगी है. बंदूक के बट से घायल जयराम सिंह का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
वह भेल्दी थाने के समस्तपुरा गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष रामसिद्देश्वर आजाद पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस के अनुसार इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. विद्युत कार्यालय में हुई लूट की घटना से विद्युतकर्मियों में भय व दहशत का माहौल है. स्थानीय ग्रामीण भी बढ़ते अपराध से काफी चिंतित व परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराध की घटनाएं काफी बढ़ी हैं.