17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

95 कार्टन में रखी 912 लीटर देशी शराब जब्त

सफलता. मुखिया प्रत्याशी के गोदाम में बालू व गिट्टी के ढेर में छिपा कर रखी गयी थी शराब बंदी के बाद शराब की बिक्री एवं संग्रहण पर सरकार के तमाम निर्देश व कठोर दंड एवं जुर्माने के फरमान को धता बताते हुए शराब माफियाओं द्वारा गिट्टी, बालू के गोदाम में बालू के अंदर दबा कर […]

सफलता. मुखिया प्रत्याशी के गोदाम में बालू व गिट्टी के ढेर में छिपा कर रखी गयी थी शराब
बंदी के बाद शराब की बिक्री एवं संग्रहण पर सरकार के तमाम निर्देश व कठोर दंड एवं जुर्माने के फरमान को धता बताते हुए शराब माफियाओं द्वारा गिट्टी, बालू के गोदाम में बालू के अंदर दबा कर रखे गयी सैकड़ों पेटी देशी शराब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शुक्रवार को बरामद की.
बनियापुर : शराब की बरामदगी थाना क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित पवनसुत इंटर प्राइजेज हार्डवेयर के गोदाम से हुई. उक्त गोदाम से ही शराबबंदी के प्रथम दिन एक अप्रैल को सैकड़ों पेटी में रखी लगभग एक हजार लीटर बीयर भी बरामद हुई थी,जिसमें व्यवसायी एवं उसके बोलेरो एवं ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी हुई थी, जो कुछ ही दिनों बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए थे. बालू के ढेर को पहले मजदूर बुला कर खुदाई करायी गयी, मगर अत्याघिक बालू होने कारण बाद में बालू की खुदाई जेसीबी से करानी पड़ी. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि उक्त स्थल से 95 कार्टन मे रखी 912 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह गोदाम पूर्व के शराब व्यवसायी एवं हार्ड वेयर व्यवसायी व थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवाशी चंद्रशेखर कुंवर का बताया जा रहा है. छापेमारी दल का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने किया. जबकि टीम में एसआइ सुमन कुमार चांद के साथ बड़ी संख्या में सैप के जवान एवं पुलिस बल मौजूद थे. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि आठ -दस अज्ञात लोग चहारदीवारी के रास्ते गोदाम में घुस छुपा कर रखी अवैध देशी शराब निकाल रहे थे, जिसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को लगी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी.
थानाध्यक्ष ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर टीम गठित कर उक्त गोदाम पर पहुंच छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद हुई. गोदाम में रखे बालू के ढेर से निकल रहीं देशी शराब के पेटियों को देख पुलिस एवं आस-पास के ग्रामीण हतप्रभ रह गये. पूर्व में की गयी छापेमारी एवं बड़ी मात्रा में बियर की बरामदगी के बावजूद पुनः देशी शराब की बरामदगी लोगों मे चर्चा का विषय बनी रही.
पूर्व की रखी शराब तो नहीं
शराब बरामदगी को लेकर लोगों में चर्चा थी कि आज की छापेमारी में बरामद शराब पूर्व की छापेमारी के समय में भी बालू के ढ़ेर में थी, मगर उस समय किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते उक्त शराब बच गयी.अगर उसी समय सही ढंग से गोदाम की तलाशी की जाती, तो उसी समय यह शराब भी बरामद हो जाती.
कहां से आ रही है शराब
शराबबंदी लागू होने के पहले से पंचायत चुनाव में वोटरों के बीच बांटने के लिए शराब जमा कर रखी गयी थी. दुकानदारों ने पहले से उठायी गयी शराब को सरेंडर नहीं किया और जहां-तहां छिपा कर रख दिया. विभाग तथा प्रशासन को लिख कर दे दिया कि उनके द्वारा उठाव की गयी, शराब की बिक्री हो चुकी है. जमा कर-छुपा कर रखी गयी शराब पंचायत चुनाव में नहीं बंट पायी. वहीं शराब बरामद हो रही है. सबसे पहले बड़ी मात्रा में अवैध शराब दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार से बरामद हुई. इसके बाद से लगातार विभिन्न स्थानों से बरामदगी हो रही है. हाल ही में कोपा, भेल्दी, रसुलपूर, मकेर, जनता बाजार, इसुआपुर, तरैया, पानापुर, मशरक, अमनौर से पड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी हुई थी.
दस साल तक नहीं बन सकेंगे थानेदार
जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा उजागर होगा, वहां के थानाध्यक्ष इसके लिए जिम्मेवार माने जायेंगे और वह भविष्य में दस वर्षों तक थानेदार नहीं बन सकेंगे. साथ ही पदोन्नति, वेतन वृद्धि समेत कई लाभों से उन्हें वंचित होना पड़ेगा. शराबबंदी लागू करने में नाकाम थानेदारों की सेवा पुस्तिका में भी यह दर्ज किया जायेगा.
शराब िनकालने वाले कौन थे अज्ञात लोग
रात के अंधेरे में चहारदीवारी के रास्ते गोदाम में प्रवेश कर शराब निकालने का प्रयास कर रहे अज्ञात लोग कौन थे और शराब को बाहर निकाल कहां और किस मकसद से ले जाना चाह रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें