दिघवारा : अगर आप किसी बैंक में अपने कार्य से जाते हैं तो सावधान! आप बैंक परिसर में किसी अपरिचित की मदद नहीं लें, वरना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. ऐसी ही गलती गुरुवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के परिसर में एक महिला ने की और अज्ञात उचक्का उक्त महिला के 29 हजार लेकर फरार हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी स्व.रामनरेश राय की बेटी कुंती देवी अपने बेटे की ट्रेनिंग के लिए उसके खाते में 29 हजार की राशि भेजने सेंट्रल बैंक दिघवारा आयी और एक व्यक्ति ने बैंक स्टाफ कह कर उसकी मदद की और रुपये का डिटेल भरने के क्रम में महिला को चकमा देकर राशि लेकर फरार हो गया. देर शाम तक पीड़ित महिला बैंक कर्मी से अपना दुखड़ा सुना रही थी.