प्रत्याशियों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ
Advertisement
मांझी के 57 व रिविलगंज के 19 मतदान कर्मियों पर प्रशासन की सख्ती के बाद कार्रवाई तय
प्रत्याशियों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ दिघवारा : स्थानीय जय गोविंद उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में भाग ले रहे प्रत्याशियो को आदर्श आचार संहिता की जानकारी के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसुन्न ने चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में […]
दिघवारा : स्थानीय जय गोविंद उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में भाग ले रहे प्रत्याशियो को आदर्श आचार संहिता की जानकारी के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसुन्न ने चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में अभ्यर्थियों को जानकारी उपलब्ध करायी. प्रशिक्षण में किसी भी सरकारी व सरकारी उपक्रमों के भवनों व दीवारों या निजी भवनों पर पोस्टर व बैनर नहीं लगाने तथा इन बैनरों, पोस्टरों व पंपलेटों पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता अवश्य होने की बात कही.
साथ ही वाहनों के प्रयोग के लिए पंचायत समिति सदस्य व सरपंच के अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता एक दोपहिया वाहन तथा मुखिया अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता दो दोपहिया वाहन या एक हल्का चार पहिया वाहन का ही प्रयोग करेंगें. सभी अभ्यर्थी मतदान के दिन मतदान केन्द्र से 100 गज मीटर के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं करेगे या मत नही मांगेगे. मुख्य रूप से सीओ अजय शंकर, बीईओ प्यारे मोहन तिवारी, बीएओ चंद्रभुषण पासवान, एसआई राकेश कुमार, प्रखंडकर्मी राजीव कुमार, नीलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement