छपरा (कोर्ट) : बीते सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट के बाद पुलिस द्वारा जब्त पदार्थों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने को लेकर अनुसंधानकर्ता ने सीजेएम के समक्ष प्रस्तुत कर उसे भेजे जाने का आग्रह किया है. सीजेएम राधेश्याम शुक्ला ने लिफाफे में बंद पदार्थों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर भेजे जाने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार, विस्फोट मामले में नगर थाने में दर्ज कांड संख्या 191/16 के अनुसंधानकर्ता जमशेद आलम ने जब्त पदार्थों को 19 अप्रैल मंगलवार को ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर भेजा था,
परंतु प्रदर्शों को समुचित फार्मेट में नहीं भरे जाने के कारण प्रयोगशाला द्वारा पदार्थों को वापस कर दिया गया. जिसको लंकर बुधवार को पुन: अनुसंधानकर्ता द्वारा उचित फार्मेट में उल्लेखित कर उसे सीजेएम के समक्ष बंद लिफाफे में प्रस्तुत कर भेजे जाने का आदेश देने का आग्रह किया गया.
जिसे न्यायिक पदाधिकारी ने स्वीकार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन प्रदर्शों को प्रयोगशाला भेजा गया है, उनमें जख्मी जख्मी युवती का जींस का टुकड़ा, बुरखा का चिथरा, स्टील का टुकड़ा, चाकू, ब्लूरंग का टोपी, खून सना कपड़ा, लाल छिटदार गमछा और खून से सनी मिट्टी शामिल हैं.