एकमा बाजार में लगी आग, 76 लाख की संपत्ति राख नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 15 है कैप्सन होगा- धू-धू कर जलती दुकान.फर्नीचर की चार दुकानें हुईं राख संवाददाता4एकमा थाना क्षेत्र ब्लॉक रोड स्थित बाजार की चार दुकानों में शुक्रवार की अहले सुबह अचानक आग लगने से करीब 76 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. मालूम हो कि गुरुवार को ब्लॉक रोड के सभी दुकानदार देर शाम अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर और बगल के कमरों में सोने चले गये. शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे एकमा स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे एक राहगीर की नजर आग में जलती दुकान पर पड़ी. राहगीर ने शोर मचाना शुरू किया, जिसे सुन कर आसपास के दुकानदार बाहर निकले, तो भीषण अगलगी देख कोहराम मच गया. आग बुझाने के लिए लोगों ने अपने-अपने घरों से पंपिंग सेट और यंत्र लेकर घंटों मशक्कत की, लेकिन आग की तेज लपटों के आगे किसी की भी नहीं चली और प्रमोद प्रसाद यादव उर्फ बोध यादव की लकड़ी दुकान, दिलीप शर्मा, रंजीत शर्मा ,राजेंद्र शर्मा की फर्नीचर की दुकान सहित उसमें रखे सोफासेट, कुरसियां, अलमीरा तथा दो जेनेरेटरों के साथ सभी यंत्र जलकर राख हो गो. वहीं आसपास के दुकानदार बच्चा सिंह, मुन्ना सिंह, श्रीभगवन सिंह की भी दुकानों में हल्की क्षति हुई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर एकमा इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, थानाध्यक्ष श्रीचरण राम, अवर निरीक्षक अरविंद कुमार पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक वाहन को सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया. वहीं एकमा बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ पूनम सिन्हा व स्थानीय विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ़ धूमल सिंह ने पहुंच जायजा लिया. सभी पीड़ित दुकानदारों को लकड़ी तथा अन्य संपत्ति की क्षति पूर्ति के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया. इस संबंध में दुकानदारों ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एकमा बाजार में लगी आग, 76 लाख की संपत्ति राख
एकमा बाजार में लगी आग, 76 लाख की संपत्ति राख नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 15 है कैप्सन होगा- धू-धू कर जलती दुकान.फर्नीचर की चार दुकानें हुईं राख संवाददाता4एकमा थाना क्षेत्र ब्लॉक रोड स्थित बाजार की चार दुकानों में शुक्रवार की अहले सुबह अचानक आग लगने से करीब 76 लाख रुपये की संपत्ति जल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement