अमनौर में हुआ होली मिलन समारोह
Advertisement
कड़वाहट को भूल होली का आनंद उठाएं
अमनौर में हुआ होली मिलन समारोह कई थानों में हुई शांति समिति की बैठक अमनौर : होली को लेकर स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक के साथ-साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शांति समिति की बैठक में होली पर्व में शांति,सौहार्द एवं भाईचारा कायम रखने तथा असामाजिक तत्वों पर […]
कई थानों में हुई शांति समिति की बैठक
अमनौर : होली को लेकर स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक के साथ-साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शांति समिति की बैठक में होली पर्व में शांति,सौहार्द एवं भाईचारा कायम रखने तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने की बात कही गयी. बैठक के पश्चात होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन रंग, अबीर ,गीत-संगीत एवं विभिन्न पकवानों के साथ शुरू हुआ.
वहीं मूर्ख सम्राट मढ़ौरा एसडीओ संजय राय, मूर्खाधिपति अमनौर सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, मूर्ख शिरोमणि थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद एवं मूर्ख कुलपति एसआइ कुमार संतोष को उक्त उपाधि से नवाजा गया. समारोह में सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने गीतों से अतिथियों काे मुग्ध कर दिया. मौके पर मुखिया विजय विद्यार्थी, दिलीप सिंह, हरेंद्र चौहान, राजकुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, अजीत सिंह, सहित थाना क्षेत्र के कइ जनप्रतिनिधि एवं आम जनता सामिल थे . मांझीसंवाददाता के अनुसार होली पर्व को लेकर थाना परिसर में मांझी के अंचलाधिकारी सिद्ध नाथ सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में होली शांति एवं समाजिक समरसता के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया.
उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कारवाई करने का भी निणर्य लिया गया. सीओ तथा थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने लोगों से शांति पूर्ण तरीके के होली मनाने की अपील की. मौके पर थाना क्षेत्र के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. तरैया संवाददाता के अनुसार थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता तरैया सीओ कुमार राजेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा शराब दुकानों को पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसआइ एचके सिंह, प्रमुख अनिल सिंह, डॉ त्रिलोकीनाथ सिंह, मुखिया बीरबहादुर राय, पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि अमन अंसारी, सुनील तिवारी, गणेश सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement