छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय छपरा स्थित विधि मंडल परिसर में युवा कल्याण समिति की वार्षिक बैठक छपरा शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. शाखा सचिव मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय अधिवक्ता वीरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व जीपी रवींद्र नाथ सिंह, मणींद्र प्रसाद सिन्हा, श्रीराम सिंह, प्रह्लाद सिंह, तारकेश्वर ठाकुर, धर्मनाथ प्रसाद,
पारस नाथ श्रीवास्तव के अलावा सारण स्नातक क्षेत्र के एनडीए के उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने अधिवक्ताओं की समस्याओं एवं उसके निदान को लेकर प्रकाश डाला . कल्याण समिति के द्वारा उन अधिवक्ताओं को, जो अधिवक्ता आंदोलन को लेकर जेल गये थे,
उन्हें तथा मृत अधिवक्ताओं के परिजनों को प्रशस्ति पत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया. आगत अतिथियों को फूल माला आदि से स्वागत किया. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता व पूर्व शाखाध्यक्ष विमल चंद्र सिंह, सुशील कुमार पांडेय, सुनील सिंह, मुनेश्वर सिंह, विनोद कुमार सिंह समेत सभी सदस्य उपस्थित थे. धन्यवद ज्ञापन अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया.