14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में तीन घर हुए राख, बकरियां झुलसीं

पानापुर : थाना क्षेत्र के रसौली गांव में शुक्रवार की दोपहर बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आकर तीन घर जल कर खाक हो गये. वहीं, आधा दर्जन बकरियां झुलस गयीं. जानकारी के अनुसार, रसौली हंसापिर मार्ग से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आकर बिजली का हाइटेंशन तार टूट गया और चंद्रदीप […]

पानापुर : थाना क्षेत्र के रसौली गांव में शुक्रवार की दोपहर बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आकर तीन घर जल कर खाक हो गये. वहीं, आधा दर्जन बकरियां झुलस गयीं. जानकारी के अनुसार, रसौली हंसापिर मार्ग से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आकर बिजली का हाइटेंशन तार टूट गया और चंद्रदीप साह के घर पर गिर गया.

करेंट प्रवाहित होने से आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पछुआ हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आग की चपेट में आकर बगल के भोला साह और दौलतिया कुंवर के भी घर पूरी तरह जल कर राख हो गये.

इस अगलगी में आधा दर्जन बकरियां भी झुलस गयीं. सूचना पाकर पानापुर एवं मशरक से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका अन्यथा आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचता.

चावल के अभाव में नहीं बन रहा एमडीएम
परसा. प्रखंड के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, परसा में पिछले कई दिनों से चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होने से नाराज प्रधानाध्यापक राजदेव राम ने बीइओ से लिखित शिकायत कर चावल उपलब्ध करने की गुहार लगायी. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि गत 3 मार्च से एक से पांच तक और नौ मार्च से छह से आठ वर्ग का चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है.
आवेदन में आवंटन के अनुरूप चावल नहीं मिलने के कारण नियमित मध्याह्न भोजन नही चल पाता है. बार बार शिकायत के बाद भी पदाधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से विद्यालय के छात्र मध्याह्न भोजन योजना की लाभ से वंचित होने की शिकायत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें