पानापुर : थाना क्षेत्र के रसौली गांव में शुक्रवार की दोपहर बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आकर तीन घर जल कर खाक हो गये. वहीं, आधा दर्जन बकरियां झुलस गयीं. जानकारी के अनुसार, रसौली हंसापिर मार्ग से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आकर बिजली का हाइटेंशन तार टूट गया और चंद्रदीप साह के घर पर गिर गया.
करेंट प्रवाहित होने से आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पछुआ हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आग की चपेट में आकर बगल के भोला साह और दौलतिया कुंवर के भी घर पूरी तरह जल कर राख हो गये.
इस अगलगी में आधा दर्जन बकरियां भी झुलस गयीं. सूचना पाकर पानापुर एवं मशरक से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका अन्यथा आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचता.