12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही. बदहाल सड़कों पर कैसे बढ़ेगी विकास की रफ्तार

विभागीय सुस्ती फेर रही पानी गांवों में विकास की रफ्तार तभी आयेगी, जब सड़कों की हालत अच्छी होगी. सरकार की मंशा भी सभी गांवों को समुचित आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने की है, लेकिन प्रशासनिक सुस्ती इस मंसूबे पर पानी फेर रही है. हालात यह हैं कि आज भी सैकड़ों ग्रामीण सड़कें कई-कई सालों से अधूरी […]

विभागीय सुस्ती फेर रही पानी

गांवों में विकास की रफ्तार तभी आयेगी, जब सड़कों की हालत अच्छी होगी. सरकार की मंशा भी सभी गांवों को समुचित आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने की है, लेकिन प्रशासनिक सुस्ती इस मंसूबे पर पानी फेर रही है. हालात यह हैं कि आज भी सैकड़ों ग्रामीण सड़कें कई-कई सालों से अधूरी होकर अपनी बदहाली का आंसू बहा रही हैं.
हाजीपुर : क्या सड़क भी जाति और समुदाय देखकर बनायी जाती है? यह सवाल उस महादलित बस्ती के लोगों का है, जो सड़क की सुविधा से वंचित कर दिये गये. सड़क निर्माण की योजना स्वीकृत हुई, राशि प्राप्त हुई, काम भी हो गया, लेकिन महादलित टोले के लोग इस सड़क का इंतजार ही करते रह गये. हाजीपुर-महनार रोड में बिदुपुर प्रखंड के नावानगर कोल्ड स्टोर से दक्षिण कोहवारपुर पथ का यह हाल है, जहां महादलितों की बस्ती में सड़क निर्माण का कार्य ही छोड़ दिया गया. सड़क नहीं बनने के कारण महादलित परिवारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला निगरानी समिति की जांच कमेटी ने पकड़ी गड़बड़ी : जिला निगरानी समिति में जब यह मामला उठाया गया, तो सदर अनुमंडल पदाधिकारी और पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा संयुक्त रूप से इसकी जांच करायी गयी.
जांच के बाद अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि महादलित टोले में एक जगह 25 मीटर और
दूसरी जगह 130 मीटर की लंबाई में पीसीसी कार्य छोड़ दिया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के महनार कार्यप्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को महादलित टोले में बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश भी दिया जा चुका है. इसके बावजूद सड़क निर्माण नहीं होने से यहां के लोगों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें