छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर यात्री सुविधाओं के विकास तथा विस्तार के लिए 38.38 करोड़ रुपये खर्च की जायेगी. रेल बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है. रेलमंत्री द्वारा पेश किये गये बजट में यात्री सुविधाओं के विकास के लिए राशि स्वीकृत की गयी है.
इसके अलावा छपरा-सीवान-भटनी रेलखंडपर आधा दर्जन स्थानों पर सबवे का निर्माण कराने की भी स्वीकृति दी है. इसमें कोपा सम्हौता-दाउदपुर के बीच समपार फाटक संख्या 57,58,60 तथा जीरादेई-मैरवा के बीच फाटक संख्या 103, बनकटा, भाटपार रानी के बीच 108/ए पर सब वे का निर्माण कराया जायेगा. छपरा जंकशन पर यात्री सुविधा के लिए 5 करोड़ 84 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है. आधा दर्जन सबवे के निर्माण पर 12.62 करोड़ रुपये खर्च की जायेगी. इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है.
विकास की रफ्तार बढ़ायेगा रेल बजट
एक्सप्रेस व पैसेंजर गाड़ियों के साथ-साथ मालगाड़ियों की रफ्तार में वृद्धि विकास की रफ्तार को बढ़ायेगा. इस बजट से न सिर्फ रेल की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि विकास की रफ्तार भी चौगुनी होगी. स्थानीय स्तर पर चलने वाली ट्रेनों की गति बढ़ने से जहां यात्रियों का समय बचेगा.
वहीं, रेलवे के कई संसाधन की भी बचत होगी, जिससे आय में वृद्धि होगी. राजग सरकार के रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु का पेश रेल बजट 2016, पूर्ववती संप्रग सरकार के पेश बड़बोलेपन वाले रेल बजटों से भिन्न है. बजट में यात्रियों पर वगैर किसी बोझ के घाटे को पूरा करने का लक्ष्य रेल मंत्री की अदभुत योग्यता व प्रबंधन क्षमता को प्रमाणित करता है. गुरुवार को संसद में रेल मंत्री द्वारा पेश रेल बजट 2016-17 के बाद केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) सह संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातें कहीं.
मिल का पत्थर साबित होगा बजट
लोकसभा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश रेल बजट भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रगतिशील, यात्रियों के हित में मिल का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें गुरूवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि बजट में यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.
गरीब तबके के लिए यह बजट वरदान के समान है, जो यात्री अनारक्षित यात्रा करते हैं, उनका भी ख्याल रखा गया है. इस मौके पर भाजपा नमामी गंगा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपनों के अनुरूप भारत में आम लोगों की सुविधाओं के लिए रेल में जो सुविधा होनी चाहिए,
उसे पूरा करने का प्रयास किया गया है.
वहीं, भाजपा आरटीआइ मंच के जिलाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, धर्मेंद्र चौहान, राकेश कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल आदि ने भी रेल बजट की सराहना की है.