हमले, धमकी व गिरफ्तारी के विरोध में निकाला मार्च
Advertisement
माकपा ने गृहमंत्री का पुतला फूंका
हमले, धमकी व गिरफ्तारी के विरोध में निकाला मार्च छपरा : माकपा के केंद्रीय कार्यालय पर हमला, महासचिव सिताराम येच्यूरी को धमकी के विरोध एवं कन्हैया कुमार की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर माकपा की जिला इकाई ने मंगलवार को प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया. मार्च नगर पालिका चौक से शुरू हुआ एवं शहर […]
छपरा : माकपा के केंद्रीय कार्यालय पर हमला, महासचिव सिताराम येच्यूरी को धमकी के विरोध एवं कन्हैया कुमार की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर माकपा की जिला इकाई ने मंगलवार को प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया. मार्च नगर पालिका चौक से शुरू हुआ एवं शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: नगरपालिका चौक पहुंच जहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया गया.
मौके पर केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन भी किया गया. सभा को संबोधित करते हुए सचिव मंडल सदस्य अहमद अली ने कहा कि केंद्रीय कार्यालय पर हमला व येचूरी को धमकी देना कायरता का प्रदर्शन है. उन्होंने उसे आरएसएस व एबीवीपी की साजिश बताया. उन्होंने कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी का विरोध पार्टी द्वारा प्रत्येक स्तर पर किये जाने की बात कही. जिला सचिव गंगा सागर राम ने हमले की निंदा करते हुए
जेएनयू घटना के प्रकाश में आये वीडियो को केंद्र सरकार द्वारा छुपाने व दबाने की बात कही. सभा को अरुण कुमार, बच्चा प्रसाद राय, केदारनाथ सिंह, रवींद्र, वीर बहादुर राय, एसएन रावत, राजेश्वर प्रसाद राय, राजीव सिंह आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement