छपरा (सदर) : पंचम लघु सिंचाई गणना 2013-14 के लिए आगामी 30 जनवरी को सारण समाहरणालय में जिलास्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए डीएम दीपक आनंद ने डीडीसी, तीनों अनुमंडलों के एसडीओ,
जिला कृषि पदाधिकारी, लघु जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता के सभी बीडीओ व सीओ, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक को पत्र भेज कर 30 जनवरी को आहूत एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया है. डीएम ने लघु सिंचाई गणना के लिए मढ़ौरा अनुमंडल में दो तथा तीन फरवरी को, सोनपुर अनुमंडल में पांच तथा छह फरवरी को व छपरा सदर अनुमंडल में आठ एवं नौ फरवरी को प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गयी है.
अनुमंडल स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, कनीय अभियंता, प्रगणक के रूप में काम करनेवाले पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार एवं विकास मित्रों को अनिवार्य रूप से भाग लेने का निर्देश दिया गया है.