17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगना समेत चार गिरफ्तार

सरगना समेत चार गिरफ्तार फर्जीवाड़ा. हजारों लोगों से नौकरी के नाम पर की ठगी, कई फर्जी दस्तावेज व मोबाइल सिम बरामदग्रामीणों की सूचना पर हुई छापेमारीमैनेजमेंट का प्रशिक्षण देने व प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगीमुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा मुहल्ले में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी […]

सरगना समेत चार गिरफ्तार फर्जीवाड़ा. हजारों लोगों से नौकरी के नाम पर की ठगी, कई फर्जी दस्तावेज व मोबाइल सिम बरामदग्रामीणों की सूचना पर हुई छापेमारीमैनेजमेंट का प्रशिक्षण देने व प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगीमुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा मुहल्ले में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर एक बड़ी सफलता पायी. इस उद्भेदन से कई लोगों के ठगी का शिकार होने की बात सामने आयी. मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देने के अलावा एक कंपनी के कई उत्पाद बेचने तथा चिटफंड का कार्य करने का मामला भी उजागर हुआ है. उम्मीद है कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ के बाद कई मामलों का उद्भेदन होगा.नोट:फोटो नंबर 18 सीएचपी 9,11,12,13 है कैप्सन होगा- गिरफ्तार सरगना, बरामद बैग व फर्जी दस्तावेज तथा ठगी के शिकार बने युवक संवाददाता, छपरा (सारण)प्रशिक्षण तथा नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करनेवाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है तथा गिरोह के सरगना समेत चार जालसाजों को गिरफ्तार भी किया है, जिनके पास से काफी संख्या में मोबाइल के सिम, फर्जी वोटर आइकार्ड, आधार कार्ड, एसएलसी बरामद किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा मुहल्ले में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस मामले का उद्भेदन किया. मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देने तथा प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से जालसाजों के द्वारा ठगी करना मुख्य कार्य था. कार्यालय सीलपुलिस ने जालसाजों द्वारा संचालित ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय को सील कर दिया गया है. इसे मजिस्ट्रेट की देख-रेख में खोला जायेगा तथा जांच की जायेगी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही कार्यालय के कंप्यूटर तथा अभिलेख को गायब कर दिया गया था. इनकी हुई गिरफ्तारी-अमरेंद्र कुमार, हथिसार गौरा, मढ़ौरा सारण-सिकंदर कुमार, हथिसार गौरा, मढ़ौरा, सारण-बेताल अशरफी, प्रतापपुर, चतरा, झारखंड -धर्मेंद्र कुमार, गोसी छपरा, भेल्दी, सारणक्या है मामलाग्लेज ट्रेनिंग इंडिया प्रा. लि. नामक संस्था की शाखा कई वर्षों से संचालित है. साढ़ा मुहल्ले में संचालित इस संस्था का रजिस्टर्ड कार्यालय ए 1‍/24, मेन नजफगढ रोड, जनकपुरी, नयी दिल्ली-58 लिखा गया है, जिसका कहीं भी कोई पंजीकरण नहीं है. इस संस्था के द्वारा प्रशिक्षण देने तथा नौकरी देने के नाम पर 1200 युवकों से 16-16 हजार रुपये की ठगी की गयी है. मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देने के अलावा इस कंपनी के कई उत्पाद बेचने तथा चिटफंड का कार्य करने का मामला उजागर हुआ है. इस कंपनी के द्वारा में तीन-चार स्थानों पर शाखाएं खोली गयी हैं, उसकी भी जांच की जा रही है. कंपनी का नेटवर्क बिहार तथा झारखंड के अलावा पड़ोसी देश नेपाल तक फैला हुआ है. यहां काफी संख्या में 16 से 20 वर्ष तक के छात्रों को प्रशिक्षण के नाम पर रखा गया था, जहां प्रशिक्षण देने की कोई आधारभूत संरचना नहीं है. युवकों-किशोरों को प्रशिक्षण के उपरांत मोटी तनख्वाह वाली नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था. युवकों से 18 हजार रुपये लेकर दो हजार रुपये का समापन किया जाता था. प्रशिक्षण के नाम पर किराये के मकान में उन्हें भेड़-बकरियों की तरह रखा जाता था. अमरेंद्र है गिरोह का सरगनाग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्रा. लि. (ग्लवेय) नामक कंपनी का संचालक अमरेंद्र कुमार है. वह मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गौरा हथिसार निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र है. इस संस्था में प्रशिक्षक का कार्य धर्मेंद्र कुमार करता था. भेल्दी थाना क्षेत्र के गोसी छपरा गांव का निवासी है. इस गिरोह में सिकंदर कुमार तथा बेलाल अशरफी भी युवकों झांसा देकर ठगने का कार्य करते थे.क्या कहते हैं थानाध्यक्षप्रशिक्षण तथा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी व जालसाजी करनेवाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया गया है इसकी जांच की जा रही है. सुनील कुमार सिंह थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें