दो फुट जमीन के लिए प्रमोद की गयी जानहत्या के आरोपित माता-पिता गिरफ्तार मृतक की पत्नी के बयान पर पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकीछोटा भाई श्रवण राय हुआ फरारसंपत्ति विवाद में भाई व पिता ने ले ली जानसंवाददाता, छपरा (सारण)शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर में रविवार की रात हुई प्रमोद राय की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई फरार बताया जाता है. प्रमोद राय की पत्नी सीमा देवी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने बताया कि भूमि विवाद के कारण प्रमोद राय (22 वर्ष) को रविवार की रात चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में प्रमोद को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दैरान उसकी मौत हो गयी. अपने पति को बचाने आयी प्रमोद की पत्नी सीमा देवी भी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल सीमा के बयान पर हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मृतक प्रमोद के पिता भिखारी राय, मां देवकुमारी देवी, भाई संतोष राय, संतोष की पत्नी कमला देवी एवं भाई श्रवण राय को नामजद किया गया है. इस मामले में प्रमोद के पिता भिखारी राय तथा मां को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जाता है.भूमि बंटवारे में उपजा विवादप्रमोद तथा उसके परिवार के बीच भूमि बंटवारे के दौरान महज दो फुट जमीन के लिए विवाद उत्पन्न हो गया. इसको लेकर प्रमोद के पिता भिखारी राय तथा दो भाइयों संतोष एवं श्रवण से मारपीट हो गयी. इसी दौरान प्रमोद राय चाकू लगने से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पांच माह की गर्भवती है सीमाभूमि विवाद में मारे गये प्रमोद राय की पत्नी सीमा देवी पांच माह की गर्भवती है. उसके गर्भ में पल रहा बच्चा जन्म लेने के पहले ही अनाथ हो गया. अब सीमा का भरण-पोषण कैसे होगा. यह उसके लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. चाकू लगने से सीमा देवी भी घायल है.मामले की जांच में जुटी पुलिसहत्या मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. जांच में प्रथमदृष्टया यह बात सामने आयी है कि प्रमोद की हत्या में उसके छोटे भाई संतोष राय तथा उसकी पत्नी का हाथ नहीं है. इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. प्रमोद के पिता और मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य छोटे भाई श्रवण राय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
दो फुट जमीन के लिए प्रमोद की गयी जान
दो फुट जमीन के लिए प्रमोद की गयी जानहत्या के आरोपित माता-पिता गिरफ्तार मृतक की पत्नी के बयान पर पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकीछोटा भाई श्रवण राय हुआ फरारसंपत्ति विवाद में भाई व पिता ने ले ली जानसंवाददाता, छपरा (सारण)शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर में रविवार की रात हुई प्रमोद राय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement