अनियंत्रित हाइवा ने छात्रा को कुचला, मौत आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क गड़खा. छपरा-मजफ्फरपुर एनएच 102 पर गड़खा बाजार के पास एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने पढ़ने जा रही छात्रा को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़ कर पिटाई की तथा पुलिस को सौंप दिया. आक्रोशित भीड़ ने हाइवा ट्रक में तोड़फोड़ भी की. मैकी गांव के अशोक सिंह की 20 वर्षीया पुत्री सुजाता अपने घर से ट्यूशन पढ़ने गड़खा बाजार स्थित कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान वह दुर्घटना की शिकार हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो और जाम हटाने के प्रयास में जुट गये. लेकिन ग्रामीण मनाने को तैयार नहीं थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ सुनिल कुमार तथा एसडीपीओ राज कुमार कर्ण पहुंचे. वरीय अधिकारियों ने पहुंचने के बाद सड़क जाम हटाया गया. करीब पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा. एसडीओ ने मृत छात्रा के परिजनों को सभी सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
अनियंत्रित हाइवा ने छात्रा को कुचला, मौत
अनियंत्रित हाइवा ने छात्रा को कुचला, मौत आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क गड़खा. छपरा-मजफ्फरपुर एनएच 102 पर गड़खा बाजार के पास एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने पढ़ने जा रही छात्रा को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement