कभी बंद हो सकता है सदर ब्लॉक का आरटीपीएस काउंटर सीओ ने डीएम को भेजा त्राहिमाम संदेश नोट. 30 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- सदर ब्लॉक का मॉडल आरटीपीएस काउंटर संवाददाता, डोरीगंज (छपरा)लोक सेवाओं का अधिकार कानून के तहत प्रखंडों में तय समय सीमा के अंदर जाति, आय व आवासीय आदि प्रमाणपत्रों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालयों पर आरटीपीएस काउंटर की सुविधा बहाल की गयी थी. सदर प्रखंड का आरटीपीएस केंद्र संसाधनों की कमी से जूझता अब बंद होने की स्थिति में आ चुका है. इस संबंध में सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने डीएम को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए त्राहिमाम संदेश भेजा है. दिये गये आवेदन में सीओ ने बताया कि सदर अंचल में 21 पंचायतें एवं 44 वार्ड हैं. इसमें प्रत्येक माह 15 से 20 हजार के करीब आवेदन आते हैं. वहीं, अन्य अंचलों में 15 सौ से तीन हजार के अनुपात में आवेदनों का निष्पादन होता है. जिले से जो आवंटन प्राप्त होता है, वह प्रति अंचल 70 हजार रुपये के हिसाब से किया जाता है. वहीं, सदर अंचल में आवेदनों की तादाद को देखते हुए अन्य अंचलों की तुलना में स्याही, कॉर्टरिज, पेपर आदि की खरीद के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता होती है. वहीं, मांग के बावजूद आवंटन स्थापना द्वारा विषमताएं बरती जाती है. इस कारण सदर अंचल का यह आरटीपीएस काउंटर इतने आवेदनों का बोझ सीमित संसाधनों में नहीं उठा पा रहा है. 50 हजार रुपये दुकान का बकाया है. सदर सीओ ने डीएम से पांच लाख रुपये अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की है, जिसके नहीं होने की स्थिति में काउंटर बंद हो सकता है. सदर सीओ ने यह भी बताया कि मई, 2015 से योगदान लेने के पश्चात से सदर अंचल का आरटीपीएस काउंटर जिले के 20 अंचलों में लगातार दूसरे व तीसरे स्थान पर ग्रेडिंग में आता रहा है. बावजूद, अब इसका चल पाना मुश्किल होता जान पड़ रहा है.
कभी बंद हो सकता है सदर ब्लॉक का आरटीपीएस काउंटर
कभी बंद हो सकता है सदर ब्लॉक का आरटीपीएस काउंटर सीओ ने डीएम को भेजा त्राहिमाम संदेश नोट. 30 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- सदर ब्लॉक का मॉडल आरटीपीएस काउंटर संवाददाता, डोरीगंज (छपरा)लोक सेवाओं का अधिकार कानून के तहत प्रखंडों में तय समय सीमा के अंदर जाति, आय व आवासीय आदि प्रमाणपत्रों को उपलब्ध कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement