12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयागांव स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डब्बे हुए बेपटरी

नयागांव स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डब्बे हुए बेपटरी गिट्टी लदी मालगाड़ी के बेपटरी होने से डाउन लाइन पर तीन घंटों तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालनआधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रहीं खड़ीसंवाददाता, दिघवारा छपरा-सोनपुर रेलखंड पर शीतलपुर व परमानंदपुर स्टेशनों के मध्य अवस्थित नयागांव स्टेशन परिसर में रविवार की सुबह […]

नयागांव स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डब्बे हुए बेपटरी गिट्टी लदी मालगाड़ी के बेपटरी होने से डाउन लाइन पर तीन घंटों तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालनआधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रहीं खड़ीसंवाददाता, दिघवारा छपरा-सोनपुर रेलखंड पर शीतलपुर व परमानंदपुर स्टेशनों के मध्य अवस्थित नयागांव स्टेशन परिसर में रविवार की सुबह मालगाड़ी के दो डब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण डाउन लाइन पर लगभग तीन घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा, वहीं, ट्रेन के बेपटरी हो जाने से डाउन दिशा से गुजरनेवाली आधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह 2.22 बजे गिट्टी लदी खुली मालगाड़ी दिघवारा स्टेशन से सोनपुर की ओर रवाना हुई. नयागांव स्टेशन पर मुख्य लाइन से गुजरने के क्रम में ट्रेन के मध्य दो डब्बे बेपटरी हो गये. इस कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध हो गया. घटना के बाद नयागांव के स्टेशन अधीक्षक चतुर्भुज प्रसाद ने मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना सोनपुर डिवीजन को दी एवं सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग व अन्य विभागों के रेल कर्मचारी नयागांव स्टेशन पहुचे एवं घंटों प्रयास के बाद बेपटरी मालगाड़ी को सुबह के छह बजे पटरी पर लाया गया. इसके बाद तीन घंटों के बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण आधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनों पर सवार यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डाउन दिशा की ओर जाने वाली 5204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 2492 मौर्यध्वज एक्सप्रेस, 5610 अवध असम एक्सप्रेस, 2204 गरीब रथ एक्सप्रेस, 9053 बलसाड एक्सप्रेस एवं 5232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्र्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं एवं परिचालन शुरू होने के बाद घंटों विलंब से अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुईं. एक सप्ताह के अंदर दो बार बेपटरी हुईं मालगाड़ियां (बॉक्स के लिए)दिघवारा. छपरा-सोनपुर रेलखंड के मध्य बीते एक सप्ताह के अंदर दो बार मालगाड़ियों के बेपटरी होने से कई सवाल खड़े होने लगे हैं. कई यात्री सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर ट्रेनों के बेपटरी होने के पीछे कौन-से कारण जिम्मेवार हैं? क्या पटरियों का रख-रखाव सही नहीं है या फिर कोई अन्य कारण जिम्मेवार है? दोनों घटनाओं में गनीमत यही रही कि दोनों बार मालगाड़ियां बेपटरी हुईं. अगर यात्री ट्रेनें बेपटरी होतीं, तो जान-माल का नुकसान हो सकता था. बीते 21 दिसंबर की सुबह शीतलपुर स्टेशन की अप लाइन पर मालगाड़ी बेपटरी हुई थी, तो 27 दिसंबर को नयागांव स्टेशन की डाउन लाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें