छपरा (सारण) : नये वर्ष में अभ्यर्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस का स्मार्ट कार्ड मिलने लगेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर की पहल पर परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने इसका प्रबंध करने का निर्देश दिया है और विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति विभाग ने कर दी है और स्मार्ट कार्ड जारी करने के लिए तकनीकी प्रबंधक किये जा रहे हैं. एक वर्ष से जिले में ड्राइविंग लाइसेंस का मास्टर कार्ड बनाने का कार्य ठप था.
इस वजह से अभ्यर्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड के लिए परिवहन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. पहली खेप में स्मार्ट कार्ड की 15 हजार कॉपी उपलब्ध करायी गयी है.
84 बाइकें जब्त : परिवहन विभाग के निर्देश पर अभियान चला कर बिना हेलमेट तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाये जा रहे 84 बाइकें जब्त की गयीं. जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर ने शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर अभियान चला कर वाहनों को जब्त किया, जिससे दो लाख चार हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी.
डीटीओ ने समाहरणालय परिसर और समाहरणालय पथ पर अवैध ढंग से खड़े वाहनों को भी जब्त किया. पकड़े गये वाहनों का चालान काट कर नगर थाने में जमा करा दिया.
नौ लाख की राजस्व वसूली : परिवहन विभाग ने 1 दिसंबर से लेकर अब तक नौ लाख चार हजार रुपये राजस्व की वसूली की है. इस अवधि में केवल दुपहिया वाहनों से जुर्माने के रूप में चार लाख की वसूली की गयी है. परिवहन विभाग तथा पुलिस द्वारा चलाये अभियान में 250 से अधिक दुपहिया वाहनों को जब्त किया गया.