कोर्ट पर बना रहे दबाव बना रहे सोनिया-राहुल : रूडी छपरा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी जो कर रहे हैं, ऐसा देश में कभी नहीं हुआ. एक तरह वे लोग न्यायालय पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो गलत है़ उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने छपरा में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि हेराल्ड मामले से सरकार का कोई लेना-देना नहीं. इस मामले में न्यायालय ने संज्ञान लिया है. भाजपा या सरकार की कथित बदले की भावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम बिना किसी दुर्भावना के काम करते हैं. इस मामले में कानून व न्यायपालिका अपना काम करेगी. कार्रवाई से साफ जाहिर हो जायेगा कि सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं एवं न्यायपालिका सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि सोनिया-राहुल व कांग्रेस जो कर रहे हैं उससे ‘8़23चोर की दाढ़ी में तिनका’ कहावत चरितार्थ होती है. श्री रूडी ने कहा कि जीएसटी देश के लिए महत्वपूर्ण है. इसे सभी मिल कर लागू करें. उन्होंने इसे कांग्रेस द्वारा ही शुरू किया गया बताते हुए हेराल्ड के बहाने जीएसटी के लिए दबाव बनाने के मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज किया.
कोर्ट पर बना रहे दबाव बना रहे सोनिया-राहुल
कोर्ट पर बना रहे दबाव बना रहे सोनिया-राहुल : रूडी छपरा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी जो कर रहे हैं, ऐसा देश में कभी नहीं हुआ. एक तरह वे लोग न्यायालय पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो गलत है़ उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement