कैंदियों को नये साल में मिलेगा तोहफा मंडल कारा में खुलेगी कैंटीन निर्धारित दर पर बंदी नगद भुगतान कर लजीज स्नेक्स का उठायेंगे आनंद बिहार पुल निर्माण निगम के पदाधिकारी कर रहे निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग नोट: फोटो नंबर 11 सी.एच.पी 3 है कैप्सन होगा- मंडल कारा का फाइल फोटो संवाददाता, छपरा (सदर) मंडल कारा के बंदियों को अब कैंटीन के माध्यम से विभिन्न लाजबाब स्वाद वाले स्नेक्स का आनंद लेने का मौका मिलेगा. नये वर्ष में मंडल कारा के भीतर जेल प्रशासन के निर्देश के आलोक में कैंटीन शुरू होगा. इस कैंटीन के निर्माण का कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है. यह सुविधा निर्धारित दर पर नगद भुगतान पर मिलेगी. मंडल कारा के भीतर रहने वाले बंदियों को यह सुविधा मिलने को लेकर खुशी है. बंदियों की सुविधा के उद्े श्य से ही यह सुसज्जित कैंटीन बन रहा है. ऐसी स्थिति में यदि बंदी जेल के भीतर कुछ पैसे लेकर जाते हैं या जेल के अंंदर विभिन्न कार्यों को कर कमाई करते है,तो उन्हें मनचाहा स्नेक्स की सुविधा मिलेगी. जेल मैनुअल के अनुसार समोसा, नमकीन, जलेबी आदि खाद्य सामग्रियों को रेट निर्धारित होगा जिससे बंदियों को परेशानी नहीं हो. कैदी चलायेंगे कैंटीन बिहार के केंद्रीय जेलों के बाद मंडल कारा छपरा में पहली बार कैंटीन बन रहा है. काराधीक्षक सत्येंद्र कुमार की माने तो इस कैंटीन का संचालन बंदियों के द्वारा किया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी गठित होगी. जिसे इसके संचालन की जिम्मेवारी होगी. प्रथम बार कैंटीन चलाने के लिए समोसा, अन्य नमकीन व स्वादिष्ट स्नेक्स की सामग्री तैयार करने के लिए पहली बार लगने वाले सामान की आपूर्ति जेल में खाद्य सामग्री आपूर्ति करने वाले ठेकेदार द्वारा दी जायेगी. इससे तैयार सामग्री बिकने के बाद प्राप्त होने वाली राशि में से एक निर्धारित दर पर राशि वापसी किस्तों में की जायेगी. वहीं, प्रति माह लाभ की राशि में से 10 फीसदी राशि मंडल कारा के खाते में जमा होगी. कोट कारा प्रशासन के निर्देश के आलोक में बंदियों की सुविधा के लिए कैंटिन का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा कराया जा रहा है, जिससे सरकार द्वारा निर्धारित दर पर बंदियों को जनवरी, 2016 तक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके. सत्येंद्र कुमार, काराधीक्षक, मंडल कारा, छपरा
BREAKING NEWS
कैंदियों को नये साल में मिलेगा तोहफा मंडल कारा में खुलेगी कैंटीन
कैंदियों को नये साल में मिलेगा तोहफा मंडल कारा में खुलेगी कैंटीन निर्धारित दर पर बंदी नगद भुगतान कर लजीज स्नेक्स का उठायेंगे आनंद बिहार पुल निर्माण निगम के पदाधिकारी कर रहे निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग नोट: फोटो नंबर 11 सी.एच.पी 3 है कैप्सन होगा- मंडल कारा का फाइल फोटो संवाददाता, छपरा (सदर) मंडल कारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement