छपरा : भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल एवं उद्यमिता विकास के कार्यक्रमों की सराहना ब्रिटेन के विज्ञान एवं विश्वविद्यालयों के मंत्री जो जॉन्सन एवं उनके साथ आये प्रतिनिधिमंडल ने की. युवाओं को स्किल्ड बनाने के कार्यक्रम पर उन्होंने संतुष्टि का इजहार करते हुए मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रयासों व सोच की सराहना की. उक्त बातें मंत्री के प्रतिनिधि धनंजय तिवारी व इंजीनियर सत्येंद्र सिंह ने बतायी.
उन्होंने बताया कि वे भारत व ब्रिटेन के द्विपक्षीय भागीदारी कार्यक्रम यूके-इंडिया एजुकेशन एंड रिसर्च इनिशिएटिव का जायजा लेने भारत आये थे. उन्होंने कंस्टीच्यूशन क्लब में श्री रूडी से मुलाकात कर उनके मंत्रालय व कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए भारत के युवाओं को दक्ष करने में यूके आइइआरआइ के द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने भारत में वैसे आठ नये कौशल केंद्र की स्थापना में रुचि दिखायी, जहां प्रशिक्षुओं को क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षक के माध्यम से उन्नयन, मूल्यांकन व प्रमाणन का मजबूत सिस्टम बनाने पर ध्यान दिया जायेगा.
लगभग दो घंटे तक चले मुलाकात में मंत्री श्री रूडी ने प्रतिनिधिमंडल को जनसंख्या एवं शिक्षित होनेवाले लोगों की तुलना में कुशल कामगारों की संख्या कम होने एवं विश्व की तुलना में इस अंतर को पाटने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा पृथक मंत्रालय बना कर प्रयास किये जाने एवं उनके निर्देश पर मंत्रालय की अब तक की उपलब्धियों एवं प्रगति से अवगत कराया.
बैठक में ब्रिटिश मंत्री को निजी सचिव हन्ना निकोल्स, मंत्री के विशेष सलाहकार डोनियल गिलबर्ट, एमएस क्लेयर के साथ ही कौशल विकास मंत्री श्री रूडी व निजी सचिव कुंदन कुमार उपस्थित थे.