19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम चरण में पहलेजा स्टेशन पर नर्मिाण कार्य

अंतिम चरण में पहलेजा स्टेशन पर निर्माण कार्य पहलेजा-दीघा रेल पुल पर लाइट इंजन चलने के बाद से लोग सोनपुर-पाटलिपुत्र रेलखंड पर यात्री ट्रेनों में सवारी करने को व्यग्र हैं. हर जुबान पर यही चर्चा है कि इस रेलखंड पर कब तक यात्री ट्रेनें दौड़ेगी? लोगों के इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ़ने के लिए प्रभात […]

अंतिम चरण में पहलेजा स्टेशन पर निर्माण कार्य पहलेजा-दीघा रेल पुल पर लाइट इंजन चलने के बाद से लोग सोनपुर-पाटलिपुत्र रेलखंड पर यात्री ट्रेनों में सवारी करने को व्यग्र हैं. हर जुबान पर यही चर्चा है कि इस रेलखंड पर कब तक यात्री ट्रेनें दौड़ेगी? लोगों के इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ़ने के लिए प्रभात खबर की टीम ने इस रेलखंड के मध्य अवस्थित पहलेजा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.

इसमें यही दिखा कि निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है. उम्मीद यही है कि नये साल में ट्रेन से पटना जाने की यत्रियों की हसरत पूरी हो जायेगी. पहलेजा लाइव दिखाती यह रिपोर्ट-ट्रेन से पटना जाने की हसरत, जनवरी में पूरी होने की उम्मीद पहलेजा स्टेशन पर तेजी से हो रहा है

कार्य दो यात्री शेडों में एक पूरा व दूसरे का निर्माण कार्य जारीदोनों प्लेटफार्म पर तेजी से हो रहा है काम, पेयजल व शौचालय का हो रहा है इंतजाम सिगनल का काम हो चुका है पूरा, पैनल रूम में मशीन लग कर तैयार, स्टेशन का भवन हो चुका है तैयार बन चुके हैं यात्री टिकट काउंटर, बाहर से प्लेटफाॅर्म पर आने के लिए बनायी गयी हैं आकर्षक सीढ़ियां नोट: दिघवारा से फोटो मेल से भेजा गया है.

दिघवारा/सोनपुर : ट्रेन से पटना जाने की उम्मीद लगाये बैठे यात्रियों के लिए अच्छी खबर जल्द ही ट्रेन से पटना जाने की लोगों की हसरत पूरी होने की संभावना है. सोनपुर-पाटलिपुत्र रेलखंड के मध्य अवस्थित पहलेजा स्टेशन पर निर्माण कार्य की रफ्तार काफी तेज है.

दीघा-पहलेजा पुल से लगभग दो किलोमीटर पूरब बन रहे इस स्टेशन पर निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है एवं दिन-रात सैकड़ों मजदूर निर्माण कार्य में लग कर स्टेशन को फिनिशिंग टच देने में जुटे हैं. इस रेलखंड पर जनवरी के प्रथम सप्ताह में यात्री ट्रेनों के चलने की पूरी उम्मीद है.

ओवरब्रिज बन कर तैयार, शेड का निर्माण जारीस्टेशन पर यात्रियों के एक प्लेटफाॅर्म से सुरक्षित व सुविधाजनक तरीके से जाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. पूर्वी छोर का यात्री शेड बन कर तैयार है. वहीं, पश्चिम छोर पर शेड का निर्माण चल रहा है. सिगनल का काम पूरा, पेयजल व शौचालय का हो रहा है इंतजाम स्टेशन पर चार पटरियां बिछी हैं, जिन पर सिगनल का काम पूरा हो गया है एवं इसी सिगनल के सहारे माल गाड़ियां चल रही हैं.

स्टेशन पर दर्जनों जगहों पर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. शौचालय व यूरिनल का इंतजाम किया जा रहा है. लाइटिंग का काम भी रफ्तार में है. भवन बन कर तैयार, प्लेटफाॅर्म पर बिछ रहे हैं टाइल्सस्टेशन के पूर्वी छोर पर आकर्षक भव्य भवन बन कर तैयार है, वहीं, दोनों प्लेटफार्मों पर मिट्टी भराई के साथ-साथ टाइल्स लगाये जा रहे हैं. प्लेटफाॅर्म पर दो टिकट काउंटर बन कर तैयार हैं, वहीं पूर्वी भाग के प्लेटफाॅर्म पर चढ़ने के लिए मजबूत व आकर्षक सीढ़ियां बनायी गयी हैं.

पैनल रूम में मशीन लग कर तैयार है. जनवरी में यात्री ट्रेनें चालू हो जाने की पूरी उम्मीद दीघा-पहलेजा रेल पुल को सीआरएस अपने निरीक्षण के बाद जैसे ही हरी झंडी देंगे, वैसे ही इस रेलमार्ग पर यात्री ट्रेनें रफ्तार से दौड़नी शुरू हो जायेगी. उम्मीद है कि जनवरी में यह रेलमार्ग यात्रियों के लिए खुल जायेगा एवं आम यात्रियों को ट्रेन से पटना जाने की हसरत पूरी कर रेल यात्रियों को नववर्ष का तोहफा देगी.

आठ अगस्त को रेल राज्यमंत्री ने दिखायी थी झंडीदीघा-पहलेजा रेल पुल पर लाइट इंजन की शुरुआत रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली से रिमोट दबा कर की थी. बाद में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने नवनिर्मित पाटलिपुत्र स्टेशन से लाइट इंजन को हरी झंडी दिखा कर सोनपुर के लिए रवाना किया था.

उन्होंने जब से सोनपुर के लिए लाइट इंजन को रवाना किया था, तभी से यात्रियों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. महात्मागांधी सेतु के जाम से मिलेगा छुटकारा रेल से पटना जाने की यात्रा की शुरुआत हो जाने के बाद यात्रियों को बराबर जाम रहनेवाले महात्मा गांधी सेतु के जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं, दैनिक यात्रियों के अलावा नौकरीपेशा, विद्यार्थी, किसान, मरीज जैसे हजारों लोग पटना पहुंच कर अपना कार्य पूरा करते हुए देर शाम तक घर लौट जायेंगे.

किस रूट की चलेगी ट्रेनें, सस्पेंस कायमसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनपुर-पाटलिपुत्र रेलखंड पर मुजफ्फरपुर से आनेवाले कई ट्रेनों को पाटलिपुत्र स्टेशन तक बढ़ाया जायेगा. बछवारा-सोनपुर रेलखंड की पैसेंजर ट्रेनें पाटलिपुत्र तक पहुंच सकेंगी. छपरा-सोनपुर रेलखंड से ट्रेनें कब तक पाटलिपुत्र स्टेशन तक पहुंच सकेंगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है.

हालांकि रेलखंड की शुरुआत हो जाने के बाद ट्रेनों की घोषणा से सस्पेंस के बादल छटने की उम्मीद है. सोनपुर स्टेशन पर बढ़ेगा ट्रेेनों का दबावपुल के शुरू हो जाने के बाद सोनपुर स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव बढ़ेगा. वर्तमान में इस स्टेशन पर चार प्लेटफाॅर्म हैं एवं लगभग 87 ट्रेनें इस रास्ते गुजरती हैं. इससे कई छोटे स्टेशनों के विकसित होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें