पांच लाख में बिका आमिर खान नामक घोड़ाआगरा के व्यापारी ने गया के व्यापारी के हाथों मोल लिया
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में एक व्यापारी ने आमिर खान को पांच लाख रुपये में खरीद लिया. आगरा के व्यापारी ने पांच लाख रुपये चुका कर उन्हें गया के व्यापारी के हाथों मोल लिया. लेकिन, यह आमिर अपने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं, बल्कि सोनपुर मेले में बिकने आया एक घोड़ा है, जो अपने नाम के कारण मेला शुरू होने के समय से ही चर्चा में बना हुआ था.
सोनपुर को एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के तौर पर जाना जाता है. यहां देश भर के कोने-कोने से पशु खरीद-बिक्री के लिए लाये जाते हैं. गया के व्यापारी सोनेलाल सिंह अपने घोड़े लेकर यहां बिक्री के लिए आये हुए थे. उन्होंने अपने सबसे सुंदर व तंदरूस्त घोड़े का नाम आमिर खान रखा हुआ था. मेलार्थी आमिर को देख कर उससे आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते थे. वहीं, घोड़ों के शौकीनों का कहना था कि यह घोड़ा अरबी नस्ल का है. परंतु उसकी कीमत चुकाने की हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा था.
आगरा के व्यापारी गणपत राय ने पांच लाख की मुंहमांगी कीमत पर उसे खरीद लिया. गणपत के अनुसार, यह घोड़ा उन्हें काफी पसंद आया है. सोनपुर मेले का उन्होंने काफी नाम सुना था और इसिलए वे यहां का घोड़ा बाजार देखने आये थे. गणपत के पास अभी तीन घोड़े पहले से है.
गणपत ने बताया कि घोड़े को पालने के लिए उन्होंने पांच गायें भी पाल रखी है, जिनका दूध वे अपने घोड़ों को पिलाते हैं. आमिर भी दूध का काफी शौकीन है और हर रोज चार लीटर दूध तथा दो किलो चने का सेवन करता है.