रिविलगंज (सारण) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू व गंगा के पावन संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने बुधवार को पवित्र डुबकी लगायी व विभिन्न मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मोक्ष की कामना की. महिला पुरूष, वृद्ध, बच्चे व साधु संतो ने मंगलवार की रात 12 बजते ही स्नान प्रारंभ कर दिया और बुधवार को दिन भर स्नान व पूजा अर्चना कर दान-पुण्य करने का सिलसिला जारी रहा.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोदना सेमरिया मेले में मंगलवार को ही लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके थे. संध्या समय श्रद्धालुओं द्वारा देव दीपावली भी सरयू नदी के तट पर मनायी जायेगी. इसके पहले मंगलवार की रात आये श्रद्धालुओं ने दीप दान किया और कोसी भराई की विधि भी की. खास कर, जिन लोगों के घरों में शादी-विवाह संपन्न हुआ था,
उन लोगों द्वारा सरयू नदी के तट पर कोसी भरने की परंपरा है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों का मुंडन भी कराया गया. इस दौरान महर्षि गौतम ऋषि मंदिर, श्री नाथ बाबा मंदिर के अलावा अन्य मठ-मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करनेवालों की भीड़ लगी रही. मंगलवार की रात से ही गोदना स्थित महर्षी गौतम ऋषि मंदिर घाट, थाना घाट, जहाज घाट,
श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट आदि स्थानों पर स्नानार्थियों की काफी भीड़ देखी गयी. स्नान व पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने सत्तू व मूली ग्रहण किया.