14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदना सेमरिया मेले में श्रद्धालुओं ने संगम पर किया स्नान

रिविलगंज (सारण) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू व गंगा के पावन संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने बुधवार को पवित्र डुबकी लगायी व विभिन्न मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मोक्ष की कामना की. महिला पुरूष, वृद्ध, बच्चे व साधु संतो ने मंगलवार की रात 12 बजते ही स्नान प्रारंभ कर दिया और बुधवार को दिन […]

रिविलगंज (सारण) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू व गंगा के पावन संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने बुधवार को पवित्र डुबकी लगायी व विभिन्न मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मोक्ष की कामना की. महिला पुरूष, वृद्ध, बच्चे व साधु संतो ने मंगलवार की रात 12 बजते ही स्नान प्रारंभ कर दिया और बुधवार को दिन भर स्नान व पूजा अर्चना कर दान-पुण्य करने का सिलसिला जारी रहा.

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोदना सेमरिया मेले में मंगलवार को ही लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके थे. संध्या समय श्रद्धालुओं द्वारा देव दीपावली भी सरयू नदी के तट पर मनायी जायेगी. इसके पहले मंगलवार की रात आये श्रद्धालुओं ने दीप दान किया और कोसी भराई की विधि भी की. खास कर, जिन लोगों के घरों में शादी-विवाह संपन्न हुआ था,

उन लोगों द्वारा सरयू नदी के तट पर कोसी भरने की परंपरा है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों का मुंडन भी कराया गया. इस दौरान महर्षि गौतम ऋषि मंदिर, श्री नाथ बाबा मंदिर के अलावा अन्य मठ-मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करनेवालों की भीड़ लगी रही. मंगलवार की रात से ही गोदना स्थित महर्षी गौतम ऋषि मंदिर घाट, थाना घाट, जहाज घाट,

श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट आदि स्थानों पर स्नानार्थियों की काफी भीड़ देखी गयी. स्नान व पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने सत्तू व मूली ग्रहण किया.

डोरीगंज से संवाददाता के अनुसार धार्मिक व ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण चिरांद के बंगाली बाबा घाट समेत आधा दर्जन घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ दिन भर लगी रही. डोरीगंज घाट, तीवारी घाट, मेला घाट, महुआ घाट, रहरिया घाट, मखदूमगंज, महाराजगंज आदि घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ बुधवार की अहले सुबह उमड़ पड़ी.
इसको लेकर पूरे क्षेत्र में मेले जैसा नजारा दिखा. स्नानार्थियों ने स्नान करने के बाद विभिन्न मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना की. सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, बीडीओ विनोद आनंद, थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को सक्रिय देखा गया. सभी घाटों पर गोताखोरों को तैनात किया गया था और नदी में सुरक्षा घेरा भी बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें