17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठघाटों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छपरा (सारण) : छठव्रत के दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. छठव्रत के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ नियंत्रण के लिए छठ घाटों पर […]

छपरा (सारण) : छठव्रत के दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. छठव्रत के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ नियंत्रण के लिए छठ घाटों पर पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा.

नदियों में स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. गोताखोर नावों से नदी में पैट्रोलिंग की जायेगी. छठव्रत के दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस को चौकसी बरतने का निर्देश भी दिया गया है. खास कर गंगा, सरयू तथा गंडक नदियों के तटवर्ती इलाकों के थानों के विशेष रूप से चौकसी बरतने को कहा गया है.

मांझी, रिविलगंज, भगवानबाजार, नगर, मुफस्सिल, डोरीगंज, अवतार नगर, दिघवारा, नयागांव, सोनपुर, परसा, मकेर, पानापुर, जनता बाजार थानों को संबंधित घाटों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बलों को तैनात करने को कहा गया है.

पुलिस पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण :मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने मखदुमगंज, मेथवलिया, गोवर्द्धन दास के पोखरा, तेनुआ, डुमरिया आदि स्थानों का निरीक्षण किया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी जगह सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हैं. सभी घाटों पर सुरक्षा के प्रबंधों की तैयारी कर ली गयी है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रबंध किया गया है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी और पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पैट्रोलिंग की जायेगी.
क्या कहते हैं एसपी
छठव्रत के दौरान विधि-व्यवस्था बहाल करने और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं. नदियों में बैरिकेडिंग करायी गयी है और अर्घदान के समय नदियों में गोताखोर नावों से पैट्रोलिंग करेंगे.
सत्यवीर सिंह
पुलिस अधीक्षक, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें