छपरा (सारण) : छठव्रत के दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. छठव्रत के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ नियंत्रण के लिए छठ घाटों पर पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा.
नदियों में स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. गोताखोर नावों से नदी में पैट्रोलिंग की जायेगी. छठव्रत के दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस को चौकसी बरतने का निर्देश भी दिया गया है. खास कर गंगा, सरयू तथा गंडक नदियों के तटवर्ती इलाकों के थानों के विशेष रूप से चौकसी बरतने को कहा गया है.
मांझी, रिविलगंज, भगवानबाजार, नगर, मुफस्सिल, डोरीगंज, अवतार नगर, दिघवारा, नयागांव, सोनपुर, परसा, मकेर, पानापुर, जनता बाजार थानों को संबंधित घाटों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बलों को तैनात करने को कहा गया है.