वार्ड पार्षद को धमकाया
मढ़ौरा : मुख्य पार्षद के पति नागेंद्र राय ने 10 नवंबर को होनेवाले नगर पंचायत मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर अपने पक्ष में वोट करने के लिए वार्ड पार्षद कलावती देवी के परिजनों को धमकाया. इस संबंध में वार्ड पार्षद के पुत्र जयप्रकाश राम द्वारा नागेंद्र राय के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मुख्य पार्षद का चुनाव 10 नवंबर को होना निश्चित है. इस संबंध में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, नागेंद्र राय से पूछे जाने पर उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया.