17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलाधिपति के आदेश की हो रही अवहेलना

कुलाधिपति के आदेश की हो रही अवहेलना कुलपति व कुलसचिव के गलत आदेश नहीं मानने पर फैलाया जा रहा है भ्रम छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एफओ राजकिशोर प्रसाद सिन्हा ने बीएन मंडल विवि से 27 लाख 74 हजार पांच सौ रुपये अधिक लेने व वेतन से वसूली के मामले में कहा है कि जेपीविवि के […]

कुलाधिपति के आदेश की हो रही अवहेलना कुलपति व कुलसचिव के गलत आदेश नहीं मानने पर फैलाया जा रहा है भ्रम छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एफओ राजकिशोर प्रसाद सिन्हा ने बीएन मंडल विवि से 27 लाख 74 हजार पांच सौ रुपये अधिक लेने व वेतन से वसूली के मामले में कहा है कि जेपीविवि के रजिस्ट्रार आरपी बब्लू तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भुगतान का उक्त मामले में उच्च न्यायालय में अवमाननावाद चल रहा है. मेरे भुगतान का आदेश उच्च न्यायालय द्वारा पारित किया गया, जिसके विरुद्ध विवि ने अपील की, जो खारिज हो गया, तो मैं अवमाननावाद में चला गया. उन्होंने बताया कि मेरे वेतन से वसूली तो दूर, स्वयं बीएन मंडल विवि पर मेरा 15 लाख बकाया है. दूसरी ओर मेरे वेतन भुगतान का आदेश जेपीविवि को कुलाधिपति ने दिया है. मगर, वीसी व कुलसचिव के अनैतिक आदेश को मानने से इनकार करने पर जहां मेरा भुगतान जान-बूझ कर रोका गया है, वहीं बीएनएम विवि के किसी अन्य व्यक्ति, जो कुलसचिव नहीं हैं, के हस्ताक्षर से पत्र मंगा कर अनर्गल वार्तालाप की जा रही है. एफओ श्री सिन्हा ने पलटवार करते हुए वीसी पर वेतन, यात्रा एवं आवास के मद में अधिक भुगतान लेने तथा रजिस्ट्रार डॉ बबलू पर कुलाधिपति के आदेश के बावजूद अपने मूल कॉलेज आरबीजीआर कॉलेज, महाराजगंज के बनाये विवि के कई पदों पर अनधिकृत रूप से बने रहने व बिना विभागाध्यक्ष की अनुशंसा के वेतन लेने की बात कही है. उन्होंने 16 अक्तूबर को हुए विवाद पर कहा कि स्वयं रजिस्ट्रार ने खड़े होकर मुझे पिटवाया और वीसी ने समर्थन करते हुए कहा कि भुगतान नहीं करने पर वे लोग मारेंगे ही. उन्होंने प्रभारी कुलसचिव आरपी बबलू पर आरोप लगाया कि उन्होंने चेकबुक में 10-10 ब्लैंक चेक हस्ताक्षर कर घर बैठने की सलाह दी थी, जिसे नहीं मानने पर मेरे विरुद्ध षड्यंत्र किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें