चोरी गया टेंपो परसा से बरामद नोट: फोटो परसा से मेल से भेजा गया है. परसा. नौ दिनों पूर्व छपरा के गुदरी बाजार से अंडा लादने के लिए किराये पर लेकर टेंपो को गड़खा लाने और उसके बाद दो लोगों द्वारा गायब किये गये टेंपो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में गड़खा थाने में चालक शेख अली द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में बताया गया है कि गत 25 अक्तूबर को छपरा के गुदरी बाजार से दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा गड़खा बाजार से अंडा लोड कर छपरा लाने का किराया तय किया गया. जैसे ही चालक टेंपो लेकर गड़खा पहुंचा, तो दोनों अज्ञात लोगों द्वारा सौ रुपये खाना खाने के लिए ऑटोचालक को देकर भेज दिया गया. चालक खाना खाकर जब खड़े किये गये टेंपो की जगह पर पहुंचा, तो देखा कि टेंपो गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद परसा पुलिस ने टेंपो को चांदपुरा गांव से लावारिस हालत में बरामद किया. बरामदगी की सूचना परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय द्वारा गड़खा थानाध्यक्ष रमेश महतो को दी गयी और गड़खा थानाध्यक्ष द्वारा टेंपो मालिक को सूचना देकर टेंपो की पहचान करने के लिए परसा थाना भेजा गया, जहां वाहन मालिक असगर अली द्वारा टेंपो को अपना बताते हुए कागजात पेश किया गया और टेंपो को गड़खा थाना भेजने के लिए अनुशंसा परसा पुलिस द्वारा की गयी.
BREAKING NEWS
चोरी गया टेंपो परसा से बरामद
चोरी गया टेंपो परसा से बरामद नोट: फोटो परसा से मेल से भेजा गया है. परसा. नौ दिनों पूर्व छपरा के गुदरी बाजार से अंडा लादने के लिए किराये पर लेकर टेंपो को गड़खा लाने और उसके बाद दो लोगों द्वारा गायब किये गये टेंपो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement