अपनी मरजी से वोट देनेवाले को पीटा
बनियापुर : थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी में अपनी मरजी से वोट देनेवाले मतदाता को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी. दर्ज प्राथमिकी में रामजी सिंह ने बताया कि गत बुधवार की रात्रि गांव के ही जनार्दन सिंह ने पूछा कि वोट कहां दिया है. इस पर मैंने कहा कि जहां मन किया, वहीं दिया.
इस बात को लेकर नामजद ने कहा कि मैंने जहां कहां, वहां क्यों नहीं दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में बायीं आंख में गहरा जख्म लगा है.