रिविलगंज/छपरा (सारण) : थाना क्षेत्र के इनई पुल के पास प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गयी तथा करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये. विवाद मुकरेड़ा तथा इनई पश्चिमी अखाड़े के बीच हुआ. इस दौरान मुकरेड़ा गांव के जुलूस में शामिल चलंत मंचवाले ट्रक में आग लगा दी गयी.
वहीं, जिस ट्रैक्टर पर दुर्गा जी की प्रतिमा रखी गयी थी, उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना गुरुवार की रात करीब तीन बजे की है. मृतक मुकरेड़ा गांव के वीरेंद्र सिंह का 35 वर्षीय पुत्र विनय कुमार सिंह था. विनय के बड़े भाई ट्रैक्टर चला रहा था, जिस पर दुर्गा जी की प्रतिमा थी. विनोद से दूसरे पक्ष के लोग उलझ गये थे, तो विनय बीच-बचाव करने पहुंचा.
इसी बीच उसे पकड़ कर धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में विनय की मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष रवींद्र मोची दल-बल के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के करीब एक घंटा बाद एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, एसडीओ सुनील कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, वरीय उप समाहर्ता कुमार रत्नम पहुंचे.
कुछ देर बाद सदर सीओ विजय कुमार सिंह, सदर बीडीओ विनोद आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा के अलावा काफी संख्या में एसएसबी के जवान, कई थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. घटना के बाद इनई पूर्वी तथा पश्चिमी के अखाड़ों की प्रतिमाओं का जैसे-तैसे विसर्जन कर सभी फरार हो गये. प्रशासन के पहुंचने के बाद मुकरेड़ा गांव की प्रतिमा का विसर्जन कराया गया. इस घटना के बाद से इनई गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. गांव के पूरब से पश्चिमी छोर तक पुलिस बलों तथा अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
डीएम-एसपी ने लिया जायजाघटना की सूचना पाकर मौके पर डीएम दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक सत्वीर सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही करीब दो घंटे तक डीएम-एसपी घटनास्थल पर कैंप करते रहे. डीएम-एसपी ने वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया है और स्थिति पूरी तरह काबू में है. गांव में पसरा मातमी सन्नाटाइस घटना के बाद मुकरेड़ा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और इस घटना को लेकर आक्रोश भी है.
दो वर्ष पहले विनय की शादी हुई थी और वॉलीबॉल का खिलाड़ी भी था. उसे एक पुत्री अनिशा है. पत्नी सोनी का रो-रो कर बुरा हाल है. तीन भाइयों में विनय सबसे छोटा था और वह बोलेरो चालक का भी काम करता था.