17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब तक होगी हत्यारों की गिरफ्तारी!

दिघवारा : हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी में पुलिस के सुस्त रवैये से महादलितों व आम लोगों का भरोसा पुलिस से उठने लगा है. हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के विफल रहने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं एवं उन लोगों द्वारा हत्या जैसी घटनाओं […]

दिघवारा : हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी में पुलिस के सुस्त रवैये से महादलितों व आम लोगों का भरोसा पुलिस से उठने लगा है. हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के विफल रहने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं एवं उन लोगों द्वारा हत्या जैसी घटनाओं को निरंतर अंजाम दिया जा रहा है.

इससे अापराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. बेखौफ अपराधी हत्या की घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं. हत्या की लगातार बढ़ रहीं घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है. वहीं, सवाल यह भी उठता है कि आखिरकार पुलिस का खुफिया तंत्र कितना सक्रिय है? हत्या की घटनाओं के बाद पुलिस ‘अनुसंधान जारी है’ कह कर अपना पल्लू झाड़ते हुए सवालों से बच जाती है.

मगर हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस परिजनों व क्षेत्र का लोगों का भरोसा तेजी से खो रही है. दिघवारा, अवतार नगर व दरियापुर थाना अधीन क्षेत्रों में पिछले कई महीनों के अंदर हुई हत्या के वारदातों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकामयाब रही है. हालात ऐसे हैं कि अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हत्या की गुत्थी सुलझाने में विफल पुलिस से हर किसी का भरोसा उठ रहा है एवं इन जगहों पर लोग अपराधियों की गिरफ्तारी व हत्या की गुत्थी अविलंब सुलझाने जैसी मांगों को लेकर आंदोलन का मूड बना रहे हैं.

केस स्टडी 01 शीतलपुर के अभय राय की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अब तक नाकामयाब रही है. दशहरे के दिन दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी 30 वर्षीय अभय का अपहरण कर लिया गया था. फिर 25 अक्तूबर को दरियापुर के हरदिया चंवर में तीन बोरों में टुकड़ों में फेंकी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी.

पुलिस शक के आधार पर पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मगर, हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. केस स्टडी 02अवतार नगर थाना क्षेत्र की हराजी पंचायत के धारीपुर निवासी कामेश्वर सिंह की आठ वर्षीया पुत्री गूंजा की अपराधियों ने 28 जुलाई की रात्रि हत्या कर शव को बंसबाड़ी में फेंक दिया. थानाध्यक्ष से लेकर आइजी तक ने घटनास्थल पर पहुंच कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. मगर, अब तक एक भी हत्यारा पकड़ा नहीं गया.

ग्रामीण नहीं जान सके कि उस लड़की की हत्या किन कारणों से हुई एवं दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या की गयी या फिर सिर्फ हत्या हुई. केस स्टडी 03 दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी विंदेश्वरी साह के 28 वर्षीय पुत्र शिवकुमार साह की 14 जून की रात्रि अपराधियों ने शीतलपुर पूर्वी ढाले के समीप उस समय चाकू से गोद कर हत्या कर दी, जब वह गोलगप्पा बेचने के बाद शीतलपुर से ठेला लेकर अपने घर लौट रहा था. आज तक इस मामले में एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मृतक की पत्नी गुड़िया देवी आज भी पुलिस की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. केस स्टडी 04अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर, मिर्जापुर गांव में 19 अगस्त की रात पुराने विवाद को लेकर गांव के ही लोगों ने चाकू गोद कर ट्रैक्टर चालक मुकेश की हत्या कर दी. बाद में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने जब मानपुर-गड़खा पथ को जाम कर दिया था, तब भी जिले के एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया था, पर परिणाम शून्य निकला.

केस स्टडी 05दरियापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी जगलाल चौधरी की पुराने विवाद के कारण आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने 25 जून की रात चाकू गोद कर हत्या कर दी. हत्या के बाद उनकी पत्नी उषा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई. मगर पुलिस अब तक नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही है. क्या कहती है पुलिसशीतलपुर में युवक अभय राय की हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया है. पुलिस जल्द ही हत्या के मामले का उद्भेदन कर आम आदमी के विश्वास को जीतने की कोशिश कर रही है. सतीश कुमारथानाध्यक्ष, दिघवारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें