जलालपुर : मांझी विधानसभा क्षेत्र के संवरी काशी तिवारी टोले की महादलित बस्ती के दर्जनों लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में होनेवाले वोट का बहिष्कार करने की घोषणा की. ग्रामीण सुरेश राम, ललन राम, जीउत राम, गंगाधर राम, शैल देवी, मिश्री राम सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि प्रशासनिक आदेश दिये जाने के बावजूद दबंग लोगों द्वारा महादलित बस्ती में जानेवाली सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है.
यहां तक कि सड़क पर ही घर व बाउंड्री वाॅल डाल दिया गया है. चिह्नित रास्ते को बिल्कुल अवरुद्ध कर दिया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था एक एक वर्ष पूर्व अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा घर बनाने पर रोक लगायी गयी थी, मगर प्रशासन की बात को ताख पर रखते हुए जबरदस्ती बाउंड्री वॉल महादलित बस्ती में जानेवाली सड़क को पूरी तरह घेराबंदी कर आवागमन बाधित कर दिया गया, जो कि न्याय संगत नहीं है.