संवाददाता, छपरा (सदर)
जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम कुंदन कुमार ने की. बैठक में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की असंतोषजनक प्रगति को गंभीरता से लेते हुए डीएम श्री कुमार ने कृषि विभाग के जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारियों कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है. साथ ही योजनाओं की राशि निकासी पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है.