छपरा (सारण). जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही सलेमपुर गांव के हरेश राय के घर में नट गिरोह के डकैतों ने एक व्यक्ति की हत्या कर करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. नट गिरोह के 20-25 डकैतों ने बुधवार की रात करीब दो बजे धावा बोला और घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. नट गिरोह के सदस्यों ने करीब एक घंटे तक जम कर उत्पात मचाया. घर की महिलाओं तथा बच्चों को भी अपराधियों ने नहीं बख्शा.
इस घटना में महिला, बच्चों समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
जाम से लगीं वाहनों की लंबी कतारें
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना मुख्य पथ को गुरुवार की सुबह जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सूचना पाकर मौके पर डोरीगंज थाने की पुलिस पहुंची और जिला मुख्यालय से वरीय पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे. सदर अस्पताल में भरती घायल कन्हैया राय ने बताया कि घर में रखे करीब तीन लाख नकद तथा पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण व करीब दो लाख रुपये मूल्य के बरतन, कपड़ा व अन्य सामान डकैतों द्वारा लूटे गये हैं