13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबे समय से सक्रिय कच्छा-बनियान गिरोह का बढ़ा आतंक

लंबे समय से सक्रिय कच्छा-बनियान गिरोह का बढ़ा आतंक अस्पताल में भरती घायल कुछ भी बताने में थे असमर्थ जिप अध्यक्ष ने घायलों के समुचित इलाज का दिया निर्देश नोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 3,4,5 है कैप्सन होगा- डकैती के दौरान घायल का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज व सदर अस्पताल परिसर में […]

लंबे समय से सक्रिय कच्छा-बनियान गिरोह का बढ़ा आतंक अस्पताल में भरती घायल कुछ भी बताने में थे असमर्थ जिप अध्यक्ष ने घायलों के समुचित इलाज का दिया निर्देश नोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 3,4,5 है कैप्सन होगा- डकैती के दौरान घायल का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज व सदर अस्पताल परिसर में परेशान बैठे परिजन छपरा (सारण). कच्छा-बनियान गिरोह(नट गिरोह) से जुड़े अपराधी लंबे समय से उत्तर बिहार तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहे हैं. हाल ही में सारण पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था और इस गिरोह से जुड़े एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा अयोध्यानगर में कच्छा-बनियान गिरोह ने ही गृहस्वामी की हत्या कर दो घरों में भीषण डाकेबाजी की थी. इसके पहले सोनपुर थाना क्षेत्र के भीनिक टोला गांव में भी इसी गिरोह के द्वारा एक घर में धावा बोल कर परिवार के 10 सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था और करीब दस लाख की संपत्ति लूट ली थी. इसके अलावा कोपा, दाउदपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में हुईं डकैती की घटनाओं में नट गिरोह का ही हाथ था. इसके अलावा दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गांव में भी नट गिरोह ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था. अरसे बाद पकड़ाये कच्छा-बनियान गिरोह के अपराधियों को लंबे अंतराल के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिले में लंबे समय से नट गिरोह के अपराधी सक्रिय थे और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. लेकिन पिछले माह पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा. सबसे पहले सोनपुर थाने की पुलिस ने नट गिरोह के तीन अपराधियों को नयागांव रेलवे क्राॅसिंग के पास से गिरफ्तार किया. इसके बाद मुफस्सिल व खैरा थाने की पुलिस ने नट गिरोह के ही दो अपराधियों को पकड़ा. सितंबर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया बगीचे से नट गिरोह के दस अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा गया. सितंबर के ही अंत में कुख्यात मोहर्रम नट एवं संजय नट को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एसपी ने विशेष टीम का किया गठनडोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही सलेमपुर गांव के हरेश राय के घर हुई डकैती तथा हत्या के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने विशेष टीम का गठन किया है और गठित टीम ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. रूबी पति की मौत से है बेखबरडकैतों द्वारा मौत के घाट उतारे गये मुनेश्वर राय की पत्नी रूबी देवी भी गंभीर रूप से घायल है और उनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. वह अपने पति की मौत से बेखबर है. रूबी के सगे संबंधी तथा परिजन चारों तरफ से घेर कर बैठे है और वह बेहोश पड़ी है. उसके पति की मौत की चर्चा कोई नहीं कर रहा है. उसी के आस-पास बेड पर परिवार के अन्य सदस्य भी पड़े है. बगल में चंदा देवी भरती हैं और उसकी बगल में चंदा देवी के पति कन्हैया राय हैं. इसी वर्ष चंदा और कन्हैया की शादी हुई है और चंदा को मायके से मिले लाखों रुपये के आभूषण डकैत ले गये. इन सबके बीच में हरेश राय भी अचेत पड़े हैं. बगल के कमरे में तेतरी देवी और दीपक कुमार भरती हैं. घायलों में कन्हैया राय को छोड़ कर कोई भी बात करने की स्थिति में नहीं है. जिप अध्यक्ष ने ली जानकारीघटना की सूचना के बाद जिला पर्षद अध्यक्ष छोटी कुमारी व समाजसेवी धर्मेंद्र साह ने अस्पताल में पहुंच कर घायलों के इलाज की जानकारी ली. इस दौरान जिप अध्यक्ष ने घायलों के समुचित इलाज का चिकित्सकों को निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें