दिघवारा (सारण) : नारी शिक्षा के सहारे ही राष्ट्र की तरक्की संभव है. केरल में नारी शिक्षा के प्रसार के कारण ही मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में तेजी से गिरावट आयी है. लिहाजा, समाज के हर लोग को लड़कियों को शिक्षित करने में विशेष रुचि दिखानी चाहिए.
उपरोक्त बातें बुधवार को प्रखंड के शीतलपुर बस्तीजलाल गांव में अवस्थित फूलपातो कुंवर अच्युतानंद सिंह बालिका उच्च विद्यालय में दो कमरों का उद्घाटन करने के बाद राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने कहीं. श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार शिक्षा को गर्त की ओर ले जा रही है. विद्यालयों की जगह मदिरालय खुलने लगे हैं. प्रदेश में स्कूलों की संख्या से 14 गुना ज्यादा मदिरालय हैं.