Advertisement
ट्रक की ठोकर से बिजली के पोल व चहारदीवारी ध्वस्त
परसा : सीवान-शीतलपुर एसएच 73 पर अनियंत्रित ट्रक शुक्रवार की देर रात चालक के संतुलन खोने के कारण बिजली के लोहे एवं सीमेंटेड पोलों से टकरा गया. इससे दोनों पोलों को ध्वस्त करते हुए गंडक विभाग की चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया. बिजली के खंभे से टकराने से बिजली का तार टूट गया. संयोग […]
परसा : सीवान-शीतलपुर एसएच 73 पर अनियंत्रित ट्रक शुक्रवार की देर रात चालक के संतुलन खोने के कारण बिजली के लोहे एवं सीमेंटेड पोलों से टकरा गया. इससे दोनों पोलों को ध्वस्त करते हुए गंडक विभाग की चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया. बिजली के खंभे से टकराने से बिजली का तार टूट गया.
संयोग अच्छा था कि दुर्घटना के क्रम में बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार में विद्युत प्रवाहित नहीं हो रहा था. दुर्घटना के बाद चालक एवं उपचालक गाड़ी छोड़ फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया. बताया जाता है डोरीगंज से बालू लोड कर गोपालगंज के लिए ट्रक जा रहा था. इसी क्रम में चालक की लापरवाही के कारण बिजली के खंभे से ट्रक टकरा गया.
तार टूटने के 18 घंटे बाद भी विभाग द्वारा तार की मरम्मत कर विद्युत चालू नहीं किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है. विद्युत विभाग तथा गंडक विभाग द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement