गड़खा : पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा. बीती रात थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला के नेतृत्व में अलोनी, सरगटी, हकमा, मिठेपुर, बीबीपुर में अवैध देशी शराब की भट्ठी एवं विक्रेताओं की दुकान पर छापेमारी की गयी.
इसमें डेढ़ सौ लीटर कच्ची स्पिरिट बरामद की गयी एवं एक भट्ठी को ध्वस्त किया गया. माधोपुर से महेंद्र राय, सरगटी से भोला साह, बीबीपुर से मिथिलेश मांझी को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस छापेमारी से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ युगल किशोर यादव एवं सशस्त्र बल के जवान थे.