17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारे की तलाश में जुट गयी पुलिस

दिघवारा.दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर स्टेशन से दक्षिण शेख टोला गांव के समीप गोलगप्पा विक्रेता शिव के हत्यारे की तलाश में पुलिस जुट गयी है. वहीं, स्टेशन से दक्षिण दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में लूटपाट करनेवाले अपराधी की भी पुलिस को तलाश है. देर रात घटनास्थल से लौटी पुलिस को शक है कि […]

दिघवारा.दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर स्टेशन से दक्षिण शेख टोला गांव के समीप गोलगप्पा विक्रेता शिव के हत्यारे की तलाश में पुलिस जुट गयी है. वहीं, स्टेशन से दक्षिण दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में लूटपाट करनेवाले अपराधी की भी पुलिस को तलाश है.
देर रात घटनास्थल से लौटी पुलिस को शक है कि एक ही अपराधी ने पहले गैंग स्टोर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. फिर भागने के क्रम में गोलगप्पा विक्रेता की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस इस बात का अनुसंधान कर रही है कि अपराधी ने शिव की नृशंस हत्या क्यों की? क्या शिव ने भागने के क्रम में अपराधी का विरोध किया था या फिर उसने अपराधी को पहचान लिया, जो उसकी हत्या का कारण बना.
25 से 30 साल के बीच का था हत्यारा :गैंग स्टोर में रहनेवाली कुंती देवी ने घटना की रात का जिक्र करते हुए बताया कि जिस युवक ने घटना को अंजाम दिया, वह हाफ पैंट व गंजी पहना था एवं अपने मुंह पर कपड़ा लपेटे था ताकि उसे कोई पहचान नहीं सके. उसकी उम्र लगभग 25 से 30 साल के बीच की थी.
मृतक के परिजनों का था रोते-रोते बुरा हाल :सोमवार की सुबह मृतक के फूसनुमा घर में परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. मृतक की सास समेत अन्य रिश्तेदार दहाड़ मार कर रो रहे थे. ससुर उमाशंकर साह समेत अन्य रिश्तेदारों की आंखें नम थीं. मगर गोद में दो वर्षीय बेटा सूरज को बैठाये मृतक की पत्नी गुड़िया देवी एकदम गुम बैठी थी. मानो पति की मौत ने उसे सदमे में डाल दिया हो.
व्यवहार कुशल इनसान था शिव :ग्रामीणों की मानें, तो शिव बड़ा भोला किस्म का इनसान था. उसके अंदर छल-कपट नहीं था एवं किसी से द्वेष भी नहीं था. कई बार छोटे बच्चे नकली रुपये देकर गोलगप्पे खा लेते थे.
किस कारण हुई शिव की हत्या :दिन भर गांव में एक ही चर्चा थी कि आखिरकार शिव की अपराधी ने हत्या क्यों कर दी. ऐसा लगता है कि अपराधी ने उसकी हत्या छिनतई का विरोध करने पर नहीं की क्योंकि पुलिस को मृतक के शव के पैंट से पांच सौ नकद व जेन कंपनी का एक मोबाइल मिला है, जिसे अपराधी ने नहीं छीना था.
दहशत में दिखे गांव के लोग :जिस सड़क मार्ग के मध्य शिव की हत्या हुई उसी मार्ग से अकबरपुर समेत कई गांवों के लोग बाजार करने शीतलपुर आते हैं. मगर, हत्या के बाद सोमवार को स्थानीय लोगों के चेहरों पर हत्या की दहशत दिखी. वहीं, घटना के बाद से शीतलपुर गैंग स्टोर के सभी रेलकर्मी दहशत में दिखे. सबों ने एक स्वर में मांग करते हुए कहा कि परिसर में पर्याप्त रोशनी व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएं, ताकि रेलकर्मी अपने कार्यो को ढंग से निष्पादित कर सकें.
बेटा मिलने पर लौटी कुंती की खुशी :गैंग स्टोर में रहने वाले ट्रैकमैन गीता राम की पत्नी कुंती से अपराधी ने जब उसे बेटा छीन लिया था, तो मानो उसके होश उड़ गये. मगर कुंती ने तुरंत अपराधी की मांग स्वीकारते हुए सात सौ रुपये देकर अपने बेटे को उसकी गिरफ्त से छुड़ा लिया, जिसके बाद अपराधी उसका बच्च पटक कर चला गया.
सुरक्षा में लगे गार्ड की स्थिति नाजुक:ऐसे तो मनोज बावरी ट्रैकमैन का काम करता है, मगर रविवार की रात वह स्टोर की चौकीदारी कर रहा था. उसी समय चाकू से लैस अपराधी ने उसपर हमला बोल दिया. बाद में रेलकर्मियों ने घायल सुरक्षा गार्ड को डाउन पवन एक्सप्रेस रुकवाते हुए सोनपुर रेल अस्पताल भिजवाया, मगर नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेल अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
ऐसा लगता है कि गोलगप्पा विक्रेता की हत्या अपराधी ने नशे में धुत होकर की है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है. जल्द ही हत्या के मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. स्टोर के घायल रेलकर्मी का बयान आने पर दरियापुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.
अशोक चौधरी,एसडीपीओ, सोनपुर
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मृतक की पत्नी गुड़िया देवी के बयान पर पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मैं स्वयं मामले का अनुसंधान कर रहा हूं. पूछताछ के लिए घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
लाल बहादुर,थानाध्यक्ष, दिघवारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें