Advertisement
गड़खा में दुर्घटना में घायल अखबार विक्रेता की मौत
गड़खा : हकमा गांव निवासी देवीलाल साह के 30 वर्षीय पुत्र अखबार हॉकर नागेंद्र साह की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. रविवार को नागेंद्र प्रतिदिन की तरह अखबार बेचने घर से निकला और गड़खा चौक से अखबार बेचते हुए जैसे ही चिंतामनगंज बाजार पहुंचा, तभी एक वाहन ने पीछे से ठोकर मारी, […]
गड़खा : हकमा गांव निवासी देवीलाल साह के 30 वर्षीय पुत्र अखबार हॉकर नागेंद्र साह की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. रविवार को नागेंद्र प्रतिदिन की तरह अखबार बेचने घर से निकला और गड़खा चौक से अखबार बेचते हुए जैसे ही चिंतामनगंज बाजार पहुंचा, तभी एक वाहन ने पीछे से ठोकर मारी, जिससे वह काफी दूर गिर पड़ा.
गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में इलाज चल रहा था. इसी दरम्यान सोमवार की सुबह नागेंद्र ने दम तोड़ दिया. गांव में खबर आते ही शोक छा गया.
अखबार बेच कर अपनी पत्नी सहित चार बच्चों का करता था पालन-पोषण : ग्रामीणों का कहना था कि मृतक नागेंद्र कड़ी मेहनत कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. साथ ही अच्छे व्यवहार का लड़का था. मृतक की पत्नी सुर्मिला देवी के पुत्र सूरज कुमार, मिशन कुमार, पुत्री अंजलि कुमारी, राधा कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था. वहीं सुर्मिला चीत्कार मार-मार कर मूच्र्छित हो जा रही थी. उपस्थित ग्रामीणों की आंखों में आंसू छलक रहे थे.
मुखिया खुर्शीद सेराज ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये की सहायता की. नागेंद्र के निधन पर कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया, जिसमें जदयू के वरिष्ठ नेता बैद्यनाथ सिंह विकल, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी, ओमप्रकाश शर्मा, इंदर राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, अजय सिंह, पुनेश्वर भगत सहित कई राजनीति दलों के लोगों एवं बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement