Advertisement
घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने दबोचा
दिघवारा : थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने घर में घुसे एक चोर की जम कर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने चोर के पास से चार मोबाइल व कुछ नकद भी बरामद की, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष लालबहादुर ने बताया […]
दिघवारा : थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने घर में घुसे एक चोर की जम कर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने चोर के पास से चार मोबाइल व कुछ नकद भी बरामद की, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया.
थानाध्यक्ष लालबहादुर ने बताया कि मुख्य बाजार के सब्जी मंडी निवासी छठू साह के घर में रविवार की सुबह एक चोर घुस गया, जिसे ग्रामीणों ने धर दबोचा. बाद में पुलिस ने उसकी पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर कोठी निवासी जयमंगल साह के पुत्र राकेश कुमार के रूप में की. थानाध्यक्ष के अनुसार, उक्त चोर रात में मौका पाकर घरों में घुस चोरी की घटना को अंजाम देता था. उसके पास से बरामद मोबाइलों के मालिकों की पहचान हो गयी है.
उक्त मोबाइल सैदपुर के दो व्यक्तियों के हैं. गृहस्वामी के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर चोर को जेल भेज दिया जायेगा. वहीं, पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप एक शराब दुकान से रविवार की सुबह गल्ले से 18 सौ रुपये चोरी करने के क्रम में दुकान मालिक द्वारा दो बालकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस मामले की तफतीश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement