Advertisement
दो वर्ष बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक एलएम प्रसाद के आदेश पर दो वर्ष बाद इसुआपुर थाने की पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी. सढ़वारा उपडाकघर में खाताधारक बलिराम यादव के खाते से जालसाजी कर डाककर्मियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली. इस संबंध में खाताधारक ने डाक विभाग के अधिकारियों से कई […]
छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक एलएम प्रसाद के आदेश पर दो वर्ष बाद इसुआपुर थाने की पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी. सढ़वारा उपडाकघर में खाताधारक बलिराम यादव के खाते से जालसाजी कर डाककर्मियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली.
इस संबंध में खाताधारक ने डाक विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन डाक विभाग के अधिकारियों ने जालसाजी व धोखाधड़ी के आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.
थक-हार कर बलिराम ने सीजेएम कोर्ट में डाक विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ जालसाजी व घोटाले के आरोप में परिवाद पत्र दायर किया, जिसके आधार पर इसुआपुर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए न्यायालय ने भेजा. लेकिन दो वर्षो तक इसुआपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. दो वर्षो से चक्कर लगा रहे बलिराम ने शुक्रवार को एसपी से मिल कर शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगायी.
एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मोबाइल पर कॉल करके थानाध्यक्ष को शुक्रवार को ही प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेजने का सख्त निर्देश दिया और इस तरह के मामलों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement