Advertisement
आखिर दोस्त ही निकला सूरज भारती का हत्यारा
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्र टोली मुहल्ले में रविवार 19 अप्रैल को सूरज भारती की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है तथा इस मामले में एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरे हत्यारे की तलाश पुलिस कर रही है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश […]
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्र टोली मुहल्ले में रविवार 19 अप्रैल को सूरज भारती की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है तथा इस मामले में एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं, दूसरे हत्यारे की तलाश पुलिस कर रही है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सूरज भारती अपने दो दोस्तों के साथ मौना मिश्र टोली के संजय पाठक के पुत्र धीरज तथा सलेमपुर मुहल्ले के रानू के साथ शराब पी रहा था.
इसी दौरान तीनों के बीच आपस में विवाद उत्पन्न हो गया और इसी क्रम में सूरज को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार की रात में ही धीरज पाठक के घर में शराब पीने के लिए तीनों एकत्र हुए. शराब पीने के दौरान सूरज से धीरज तथा रानू का विवाद हो गया.
इसी वजह से सूरज की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और शव को घर के अंदर बंद करके दोनों फरार हो गये. अगले दिन शनिवार की रात में दोनों युवकों ने मिल कर उसे घर से कुछ ही दूरी पर बोरे में रख कर नाले के किनारे फेंक दिया. घटना की जानकारी पुलिस को रविवार की सुबह में मिली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जांच शुरू की.
उसी दिन शाम को शव की पहचान सूरज भारती के रूप में हुई, जो इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र था. वर्तमान में वह छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी में रहता था.
छपरा (सारण) : शहर के घनी आबादीवाले इलाकों में गैस गोदाम, पेट्रोल पंप व केरोसिन डिपो के हो रहे संचालन से खतरे की आशंका बनी हुई है. सरकार तथा न्यायालय के द्वारा भी शहरी क्षेत्र के आवासीय इलाके में चल रहे गैस गोदाम, पेट्रोल पंप तथा केरोसिन डिपो हटाये जाने का आदेश दिया गया है. इस आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा भी वैसे सभी पेट्रोल पंप संचालकों, गैस एजेंसी संचालकों और केरोसिन डिपो संचालकों को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. भीषण गरमी के इस मौसम में अगलगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
इससे लोगों में अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है.
आदेशों की हो रही है अवहेलना:आवासीय इलाके में पेट्रोल पंप, केरोसिन पंप व गैस गोदाम के संचालन से न केवल हाइकोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है, बल्कि जिला प्रशासन के आदेशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है. शहर में करीब आधा दर्जन पेट्रोल पंप, केरोसिन पंप व गैस गोदाम नियम के विरुद्ध संचालित हो रहे हैं. आवासीय इलाकों में अंडरग्राउंड टैंक में डीजल, पेट्रोल, केरोसिन के भंडारण तथा गोदाम में रसोई गैस के सिलिंडर का भंडारण करना, उस क्षेत्र के नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है. अगलगी की स्थिति में काफी जान-माल की क्षति होने की आशंका बनी रहती है.
उच्च न्यायालय, पटना के द्वारा आवासीय इलाकों से ज्वलनशील पदार्थो के भंडारण तथा व्यवसाय करने पर रोक लगा दी गयी है और पहले से जो भी व्यवसाय या भंडार आवासीय इलाके में चल रहा है, उसे वहां से स्थानांतरित करने का सख्त आदेश दिया गया है. इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को दी गयी है.
नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से उच्च न्यायालय ने यह आदेश पारित किया है. उच्च न्यायालय ने यह आदेश जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए पारित किया है.
हटाये गये हैं कई गोदाम व पेट्रोल पंप : शहर के आवसीय क्षेत्रों से कई गोदाम व पेट्रोल पंप हटाये भी गये हैं.
इनमें रामलीला मठिया का एक पेट्रोल पंप, गुदरी मेन रोड का पेट्रोल पंप, नगीना सिंह कॉलोनी से गैस गोदाम नगरपालिका चौक से पेट्रोल पंप आदि शामिल हैं. गैस गोदाम तथा पेट्रोल पंप को करीब तीन-चार वर्ष पहले प्रशासन की सख्ती के बाद संचालकों द्वारा हटाया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
घनी आबादी के बीच चलरहे पेट्रोल, डीजल, केरोसिन पंप, गैस गोदाम को हटाने का निर्देश दिया गया है और इसका अनुपालन नहीं करनेवालों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी.
सुब्रत सेन
प्रशिक्षु आइएस, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement