19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की गिरफ्तारी के खिलाफ ग्रामीणों ने जाम की सड़क

पानापुर : नक्सली के नाम पर गरीब किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के खिलाफ सोमवार की सुबह बसहिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया एवं मुख्य सड़क-पानापुर सतजोड़ा को घंटों जाम रखा. जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि रविवार की रात करीब दो बजे दियारा क्षेत्र में खीरा-तरबूज की […]

पानापुर : नक्सली के नाम पर गरीब किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के खिलाफ सोमवार की सुबह बसहिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया एवं मुख्य सड़क-पानापुर सतजोड़ा को घंटों जाम रखा.
जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि रविवार की रात करीब दो बजे दियारा क्षेत्र में खीरा-तरबूज की खेती करनेवाले जयचंद सहनी, चांद केश्वर सहनी, सिकंदर सहनी, नीशु सहनी, बासगीत सहनी, सेवक सहनी एवं दो व्यापारियों को पुलिस अपने साथ ले गयी है. जबकि ज्ञानचंद सहनी, शांति देवी, पिंकी एवं रिंकी समेत दर्जनों बच्चों-महिलाओं की पिटाई भी की गयी. खेतों की रखवाली कर रहे अन्य किसानों का कहना था कि गिरफ्तार किसानों के हाथ में पुलिस जबरन हथियार पकड़ा कर फोटो खींच रही थी. गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि फायरिंग की भी आवाज सुनी गयी.
ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि पुलिस गिरफ्तार किसानों को फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस की भूमिका को नकारते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि एसटीएफ तथा एसएसबी के जवान इस अभियान में लगे हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों को फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाने में रखा गया है. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा तथा थानाध्यक्ष के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया.
सारण पुलिस नहीं थी शामिल
गंडक के दियारा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये गये सर्च ऑपरेशन में सारण की पुलिस शामिल नहीं थी. सर्च ऑपरेशन में केवल मुजफ्फरपुर पुलिस ही शामिल थी. इसके अलावा एसटीएफ तथा एसएसबी के जवानों ने भी भाग लिया.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
गंडक के दियारा क्षेत्र में मुजफ्फरपुर की पुलिस ने एसटीएफ तथा एसएसबी के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पानापुर के निवासी आठ लोगों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये लोगों के नक्सली होने की आशंका है.
लालबाबू यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें